22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : निक्‍की तंबोली और एली गोनी की धमाकेदार री इंट्री, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

bigg boss 14 nikki tamboli and aly goni dhamakedaar re entry in bb house nikki tamboli looking hot in golden dress pic and video viral salman khan bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के मेकर्स ने कुछ कंटेस्‍टेंट की दोबारा इंट्री कराने की पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में शो से बाहर हुए कंटेस्‍टेंट एली गोनी और निक्‍की तंबोली घर में री-इंट्री करने के लिए तैयार हैं. एली गोनी और जैस्मीन भसीन को एकसाथ देखने के लिए फैंस बेहद उत्‍साहित हैं. हाल ही में जैस्मीन ने विकास गुप्ता के सामने एली के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था

Bigg Boss 14 : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के मेकर्स ने कुछ कंटेस्‍टेंट की दोबारा इंट्री कराने की पूरी तैयारी कर ली है. हाल ही में शो से बाहर हुए कंटेस्‍टेंट एली गोनी और निक्‍की तंबोली घर में री-इंट्री करने के लिए तैयार हैं. एली गोनी और जैस्मीन भसीन को एकसाथ देखने के लिए फैंस बेहद उत्‍साहित हैं. हाल ही में जैस्मीन ने विकास गुप्ता के सामने एली के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया था और कहा था कि वह उससे प्यार करती है और वे दोस्त से ज्यादा हैं. वहीं निक्‍की तंबोली नए गेम प्‍लान के साथ इंट्री करेंगी.

सोशल मीडिया पर अब घर के अंदर से एली और निक्की की वापसी की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. निक्की गोल्डन कलर के हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं. जबकि एली ब्‍लैक डेनिम और लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं.


https://twitter.com/AeshaSaxena/status/1336965066759888896

स्‍पॉटब्‍वॉय की रिपोर्ट के अनुसार, एली गोनी और राहुल वैद्य शो में वापसी कर रहे हैं और उनके साथ निक्की तंबोली भी हैं क्योंकि तीनों फिल्मसिटी में घर में अपनी एंट्री की शूटिंग कर रहे हैं. तीनों की इंट्री धमाकेदार इंट्री होनेवाली है. यह सीज़न जनवरी में खत्‍म होने वाला था, लेकिन अब यह शो 21 फरवरी को खत्‍म होगा.

Also Read: TRP Report : ‘इंडियन आइडल 12’ की धमाकेदार इंट्री, ‘कुमकुम भाग्‍य’ लिस्‍ट से बाहर, जानें किस नंबर पर कौन सा सीरियल

एली के एविक्शन पर खूब रोई थी जैस्मिन

गौरतलब है कि अली का नाम इविक्शन में जब आया था तो जैस्मिन भसीन खूब रोई थी. बिग बॉस के घर में दोनों के रिलेशन ने काफी लाइमलाइट बटोरीं थी. दोनों के बीच जो अंडरस्टैंडिंग थी, वो दर्शकों को देखने को मिली थी. जैस्मिन ने शो में पहले इंट्री ली थी और अली कुछ हफ्ते बाद घर में पहुंचे थे. उन्हें गेम में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली थी.

इन 6 कंटेस्‍टेंट की धमाकेदार इंट्री

पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में शो में इस सीजन के 4 फाइनलिस्ट बचे, इसके बाद पिछले सीजन से 6 सदस्यों को चैलेंजर्स के रुप में शो में इंट्री मिली. जिसमें मास्टरमाइंड विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, अर्शी खान, राहुल महाजन और मनु पंजाबी जैसे दिग्गज शामिल हैं. गेम शो में राखी सावंत को भी मेकर्स ने बुलाया है, पर फिलहाल राखी की शो में इंट्री नहीं हुई है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें