23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : कविता कौशिक पर मानहानि का मुकदमा करेंगे रुबीना अभिनव…जानिए क्या है पूरा मामला

Bigg Boss 14 Rubina Abhinav defamation case against kavita kaushik know about vikas gupta big relevation bud : बिग बॉस के घर में झगड़े होना उसके बाद सोशल मीडिया पर उसे लेकर बयानबाज़ी नयी बात नहीं है लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज़्यादा ही बिगड़ गया है. बिग बॉस 14 के घर में रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला आज के एपिसोड में एक्स प्रतियोगी और एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात करते नज़र आएंगे.

Bigg Boss 14 : बिग बॉस के घर में झगड़े होना उसके बाद सोशल मीडिया पर उसे लेकर बयानबाज़ी नयी बात नहीं है लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज़्यादा ही बिगड़ गया है. बिग बॉस 14 के घर में रुबीना और उनके पति अभिनव शुक्ला आज के एपिसोड में एक्स प्रतियोगी और एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति रोनित बिस्वास पर मानहानि का मुकदमा दायर करने की बात करते नज़र आएंगे.

दरअसल यह मुकदमा उस बात को लेकर है जो कविता कौशिक के पति रोनित विश्वास ने ट्विटर पर कविता कौशिक के बिग बॉस के घर से बाहर निकलने पर लिखा था कि अभिनव शराब के नशे में धुत्‍त होकर अक्सर कविता को कॉल करता था और उसे अजीबो-गरीब समय पर मिलने को कहता था.

रुबीना और अभिनव चूंकि बिग बॉस के घर में हैं इसलिए उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी. लेकिन हालिया शो से जुड़े लेखक और निर्माता विकास गुप्ता ने अभिनय शुक्ला को ये बात बता दी कि रोनित ने ट्वीट कर क्या लिखा है. विकास की इस बात को सुनकर अभिनव चकित हो गए.

Also Read: Bigg Boss 14 : राखी सावंत की धमाकेदार इंट्री, निक्‍की तंबोली को देख एजाज खान ने दिया ऐसा रिएक्‍शन, VIDEO

उन्होंने कहा कि वे रुबीना को खुद ये बात बताएंगे इससे पहले किसी और से उन्हें पता चले. रुबीना इस बात को सुनकर गुस्सा हो जाती है और कहती है कि वे कविता और उनके पति को छोड़ने वाली नहीं है. दोनों घर से निकलने के बाद मानहानि का केस करने की भी बात करते नज़र आते हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस के इस हफ्ते के वीकेंड के वॉर में सलमान खान रुबीना और कविता कौशिक को आमने सामने लाने वाले हैं. क्या यह मामला इस वीकेंड के वॉर में हो जाएगा या बात और बिगड़ने वाली है।यह तो आनेवाले एपिसोड्स ही बताएंगे.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें