15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss फेम Rubina Dilaik अपनी मैरिज एनिवर्सरी पर ऐसे कर रही हैं पति Abhinav Shukla को विश, फैंस मना रहे हैं ‘RubiNav Day’

Rubina Dilaik and Abhinav Shukla complete 3 years of wedding shared their photos: बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. रूबीना के पति अभिनव शुक्ला इन दिनों खतरों के खिलाड़ी के कारण चर्चा में हैं. आपको बता दें रूबीना और अभिनव की शादी की तीसरी सालगिरह है.

बिग बॉस फेम रुबीना दिलैक की आज वेडिंग एनिवर्सरी है. रूबीना के पति अभिनव शुक्ला इन दिनों खतरों के खिलाड़ी के कारण चर्चा में हैं. आपको बता दें रूबीना और अभिनव की शादी की तीसरी सालगिरह है.

फैंस मना रहे हैं ‘RubiNav Day’

इस जोड़े को बहुत से लोग प्यार करते हैं, इतना कि उनके फैंस ने 21 जून को ‘RubiNav Day’ मना रहे हैं और इसे आज ट्विटर पर सबसे अधिक ट्रेंडिंग हैशटैग में से एक बना दिया.

रूबीना ने शेयर किया ये वीडियो

इस वीडियो को रुबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किया है. इस वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘तुम मेरी ताकत हो, तुम मेरी कमजोरी हो! तुम ही मेरी रोशनी हो, तुम ही मेरा अंधकार हो। तुम ही तूफान, तुम ही शांति हो. मैं तुम्‍हारे साथ हर दिन बढ़ते हुए खुशनसीब महसूस करती हूं और हमारे पागलपन का आनंद ले रही हूं. लव यू माय मंचकिन अभ‍िनव शुक्‍ला.’

वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अभिनव ने भी अपनी पत्नी को विश किया है. अभिनव ने रुबीना की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हे पोजर, तुम्हारी तस्वीर लेना मुझे पसंद है! क्या मैं ले सकता हूं? शादी की सालगिरह मुबारक हो माय लव! कई और यात्राओं, ट्रिप्स, ट्रैक्स, फोटोज, वीडियो और एडवेचर्स के लिए. तुम एक सुरक्षा कवच की तरह हो, हमेशा आरामदायक, हमेशा सुरक्षित और हमेशा कसकर गले लगाने वाली जब भी मैं मुसीबत में रहता हूं.’

रूबीना टेलीविजन का जाना पहचाना नाम है

रूबीना छोटे पर्दे पर छोटी बहू – सिंदूर बिन सुहागन, पुनर्विवाह – एक नई उम्मीद और शक्ति: अस्तित्व के एहसास की जैसे टीवी शो में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. अभिनव ने एक हज़ारों में मेरी बहना है, हिटलर दीदी और बदलते रिश्तों की दास्तान जैसे शो में अपने अभिनय से प्रसिद्धि प्राप्त की.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें