Bigg Boss 14 : बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर की मौत पर सलमान खान ने जताया दुख, वायरल हो रहा ट्वीट

bigg boss 14 salman khan pays tribute to bigg boss talent manager pista dhakad who died in an road accident bud : सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad Passes Away) की रोड एक्‍सीडेंट में शनिवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनका एक्‍सीडेंट तब हुआ जब वो सेट से बाहर निकल रही थीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 5:08 PM

Bigg Boss 14, Pista Dhakad Death : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad Passes Away) की रोड एक्‍सीडेंट में शनिवार को मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनका एक्‍सीडेंट तब हुआ जब वो सेट से बाहर निकल रही थीं. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री को एक बार फिर धक्‍का पहुंचा. अब सलमान खान ने पिस्‍ता के साथ एक तसवीर शेयर कर उन्‍हें श्रद्धाजंलि दी है. बताया जा रहा है कि जब पिस्‍ता सेट से निकली थीं, सलमान खान अंदर ही मौजूद थीं.

अब उन्‍होंने पिस्‍ता धाकड़ के साथ एक तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ पिस्ता की आत्‍मा को शांति मिलें.’ इस तसवीर में वो पिस्‍ता संग नजर आ रहे हैं. बिग बॉस के पूर्व कई कंटेंस्‍टेंट ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया था. आसिम रियाज ने भी पिस्‍ता को श्रद्धाजंलि दी है. बता दें कि, पिस्‍ता धाकड़ अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया के साथ एक टैलेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं.

स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार, बिग बॉस के सेट से पिस्‍ता धाकड़ और उनके साथ एक और कर्मचारी सेट से बाहर निकल रहे थे. अचानक दोनों का भयंकर एक्‍सीडेंट हुआ और पिस्‍ता धाकड़ की डेथ हो गई. इस दौरान सलमान खान सेट पर ही थे. बताया जा रहा है कि, वीकेंड का वार की शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता धाकड़ अपनी असिस्टेंट के साथ एक्टिवा पर अपने घर के निकली थीं.

Also Read: महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज, एक शख्‍स को थप्‍पड़ मारने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

रिपोर्ट के अनुसार, रात को अंधेरा होने की वजह से पिस्ता धाकड़ का बैलेंस बिगड़ा और स्कूटी स्लिप होकर एक गड्ढे में जा गिरी. स्कूटी से गिरकर पिस्ता धाकड़ एक वैनिटी वैन के नीचे आ गई. जिस वजह से 28 वर्षीया पिस्‍ता गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गईं. हालांकि उनकी असिसटेंट दूसरी तरफ गिरी थी.

बता दें कि, पिस्ता धाकड़ ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे टीवी रिएलिटी शो के लिए काम कर चुकी हैं. उनकी मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि आज वीकेंड का वार एपिसोड का प्रसारण होगा.

Next Article

Exit mobile version