23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 की टैलेंट मैनेजर की रोड एक्‍सीडेंट में दर्दनाक मौत, सेट के बाहर ही हुआ ये भयानक हादसा

bigg boss 14 talent manager pista dhakad dies on road accident outside the set weekend ka vaar salman khan bud : रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad Passes Away) की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनका एक्‍सीडेंट तब हुआ जब वो सेट से बाहर निकल रही थीं.

Bigg Boss 14 Talent Manager Pista Dhakad Death : रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad Passes Away) की रोड एक्‍सीडेंट में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उनका एक्‍सीडेंट तब हुआ जब वो सेट से बाहर निकल रही थीं. पिस्‍ता धाकड़ अपनी प्रोडक्‍शन कंपनी एंडेमोल शाइन इंडिया के साथ एक टैलेंट मैनेजर के तौर पर काम कर रही थीं. सलमान खान और बिग बॉस के फैंस के लिए यह दुखद खबर है.

स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के अनुसार, बिग बॉस के सेट से पिस्‍ता धाकड़ और उनके साथ एक और कर्मचारी सेट से बाहर निकल रहे थे. अचानक दोनों का भयंकर एक्‍सीडेंट हुआ और पिस्‍ता धाकड़ की डेथ हो गई. इस दौरान सलमान खान सेट पर ही थे. बताया जा रहा है कि, वीकेंड का वार की शूटिंग खत्म होने के बाद पिस्ता धाकड़ अपनी असिस्टेंट के साथ एक्टिवा पर अपने घर के निकली थीं.

रिपोर्ट के अनुसार, रात को अंधेरा होने की वजह से पिस्ता धाकड़ का बैलेंस बिगड़ा और स्कूटी स्लिप होकर एक गड्ढे में जा गिरी. स्कूटी से गिरकर पिस्ता धाकड़ एक वैनिटी वैन के नीचे आ गई. जिस वजह से 28 वर्षीया पिस्‍ता गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गईं. हालांकि उनकी असिसटेंट दूसरी तरफ गिरी थी.

Also Read: Anupama Upcoming Episode: वनराज ने अनुपमा से कही अपनी दिल की बात, पूछ लिया इतना बड़ा सवाल

बता दें कि, पिस्ता धाकड़ ‘बिग बॉस’ के अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे टीवी रिएलिटी शो के लिए काम कर चुकी हैं. उनकी मौत से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि आज वीकेंड का वार एपिसोड का प्रसारण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें