11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : वेलेंटाइन डे पर घर में एंट्री करेगी राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार, लेकिन ट्विस्‍ट ये है…

bigg boss 14 upcoming episode rahul vaidya gf disha parmar enter in the show on valentine day bud : सलमान खान के शो 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने वेलेंटाइन डे के मौके पर इस सीजन के स्‍ट्रान्‍ग कंटेस्‍टेंट में से एक राहुल वैद्य के लिए एक प्‍लान बनाया है.

Rahul Vaidya GF enter in Bigg Boss 14 : सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) के मेकर्स ने वेलेंटाइन डे के मौके पर इस सीजन के स्‍ट्रान्‍ग कंटेस्‍टेंट में से एक राहुल वैद्य के लिए एक प्‍लान बनाया है. उनके इस दिन को और खास बनाने के लिए शो में इस दिन राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार की एंट्री करानेवाले हैं. राहुल ने कुछ दिनों पहले ही नेशनल टीवी दिशा को प्रपोज किया था.

ईटाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, वेलेंटाइन डे के दिन दिशा परमार, राहुल से मिलेंगी. लेकिन इसमें एक ट्विस्‍ट है कि दिशा घर में एंट्री तो कर रही हैं, लेकिन वह बिग बॉस हाउस में रहेंगी नहीं बल्कि कुछ ही घंटों के बाद बाहर हो जाएगी. यह देखना रोमांचक होगा कि वेलेंटाइन के दिन राहुल घर में दिशा को देखकर कैसा रिएक्‍शन देते हैं.

बता दें कि, मेकर्स ने कनेक्शन वीक के लिए दिशा से संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका कारण बताया था. राहुल की गर्लफ्रेंड ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से उनके ट्वीट को समझने का आग्रह करते हुए लिखा, “यह व्यक्तिगत प्राथमिकता के बारे में नहीं है! मैं आपकी भावनाओं को समझता हूं, आपको मेरा भी समझना चाहिए! वह अपनी खुद की लड़ाई लड़ने के लिए काफी मजबूत है और मुझे उनपर भरोसा है. एक हफ्ते तक मेरे आसपास रहने से उनपर दबाव पड़ेगा जब मुझे हर बार बातचीत में घसीटा जाएगा. ‘

Also Read: रश्मि देसाई का लेटेस्‍ट फोटो में दिखा हॉट अंदाज, फैंस ने कमेंट में लिखा मोबाइल पर ज्यादा…

खबरों के अनुसार, दोनों परिवारों ने अब साथ आने का फैसला किया है. उनके परिवार ने शादी की तैयारी शुरू कर दी है. स्‍पॉटब्‍वॉय के साथ खास बातचीत में उनकी मां गीता वैद्य ने कई खुलासे किए. उन्‍होंने कहा,’ हम जून महीने में उनकी शादी करवाने की तैयारियां कर रहे हैं. हमने अभी तारीख तय नहीं की है, क्योंकि हम चाहते हैं कि वह बाहर आएं और उस पर फैसला करें. क्योंकि उनकी अपनी योजनाएं भी होंगी. वो अपनी पसंद से चीजों को इसमें शामिल करेंगे.’

दिशा के परिवार ने उनके प्रपोज पर कैसी प्रतिक्रिया दी थी इस बारे में खुलासा करते हुए गीता ने कहा, “उनका परिवार भी हैरान था, लेकिन वे बहुत अच्छे लोग हैं. उनके साथ दिशा के माता-पिता हमसे मिलने के लिए नीचे आए और बहुत अच्छी तरह से इसपर चर्चा की. उनकी माँ भी बहुत अच्‍छी हैं. वे इस शादी के लिए बहुत उत्साहित हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें