बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) दर्शकों को अब तक लुभा नहीं पाया है. यही वजह है कि इसके मेकर्स इस शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए जो ना करें वो थोड़ा है. तूफानी सीनियर्स के बाद हाल ही में बिग बॉस के एक्स प्रतियोगियों को चैलेंजर्स के तौर पर बिग बॉस में लाया गया. अर्शी खान, विकास गुप्ता, मनु पंजाबी, राखी सावंत और कश्मीरा शाह इसी के तहत बिग बॉस के घर में नज़र आ रहे थे लेकिन बीते दिनों विकास गुप्ता को शो से टाटा बाय बाय कह दिया गया क्योंकि एक विवाद के बाद विकास गुप्ता ने अर्शी खान को पूल में धक्का दे दिया था. जिसके बाद बिग बॉस ने विकास गुप्ता को घर से बाहर जाने को कह दिया. विकास यह कहते हुए घर से बाहर निकले कि दर्शक देख रहे हैं. उन्हें कुछ नहीं कहना है.
विकास गुप्ता के घर से जाने के बाद यह चर्चा शुरू हो गयी है कि बिग बॉस ने विकास को एक सीक्रेट रूम में रखा है ,जल्द ही विकास की घर में एंट्री होगी आखितकार टीआरपी का भी मामला है।विकास गुप्ता लोकप्रिय प्रतियोगियों में से एक है. बिग बॉस के मेकर्स विकास गुप्ता की एंट्री पर यह दलील भी दे सकते हैं कि अर्शी खान ने जानबूझकर विकास की निजी जिंदगी को टारगेट किया और उन्हें उकसाया जिसके बाद ही विकास हिंसक हुए हैं. हालांकि बिग बॉस के घर में हिंसक व्यवहार करने पर किसी भी प्रतियोगी को बख्शा नहीं गया है लेकिन यह सीजन अब तक कई मायनों में अलग नज़र आ रहा है.
क्रिकेटर श्रीसंत ने बिग बॉस के घर में रहते हुए लगभग हर दूसरे एपिसोड में घर से निकालने की गुज़ारिश करते थे लेकिन उन्हें बिग बॉस ने नहीं निकाला था लेकिन इस सीजन राहुल वैद्य को तुरंत ही बाहर निकाल दिया गया फिर जब सोशल मीडिया में इसकी चर्चा होने लगी तो राहुल को घर में फिर से बुला लिया गया. ऐसे में यह देखना दिलचस्प हो जाता है कि विकास गुप्ता का यह निष्कासन कितने लंबे समय तक चलने वाला है।क्या टीआरपी के लिए इस बार बिग बॉस सभी नियमों का उल्लंघन करता दिखेगा.
Posted by: Shaurya Punj