19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss के घर आने वाली हैं रिया चक्रवर्ती ? सुशांत मामले से उठेगा पर्दा

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss 14 Latest Episode Update: बिग बॉस के सीजन 14 का तीन हफ्ता गुजर चुका है. शो के मेकर्स इसे और रोमांचक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. शो में पहले सीनियर और फ्रेशर को लाया गया, जिसमें फ्रेशर के तौर पर बिग बॉस 14 के नए सदस्य आए और सीनियर्स के तौर पर पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, सीजन 10 की हिना और सीजन सात की विजेता गौहर ने भी शो में शिरकत की. इसके बाद मेकर्स ने शो के सदस्यों को सोने से लेकर रोजमर्रा के कपड़े लेने तक के लिए टास्क करवाया. अब खबर आ रही है कि शो में जल्द ही रिया चक्रवर्ती आ सकती हैं.

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Updates, Bigg Boss 14 Latest Episode Update: बिग बॉस के सीजन 14 का तीन हफ्ता गुजर चुका है. शो के मेकर्स इसे और रोमांचक बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रहे हैं. शो में पहले सीनियर और फ्रेशर को लाया गया, जिसमें फ्रेशर के तौर पर बिग बॉस 14 के नए सदस्य आए और सीनियर्स के तौर पर पिछले सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला, सीजन 10 की हिना और सीजन सात की विजेता गौहर ने भी शो में शिरकत की. इसके बाद मेकर्स ने शो के सदस्यों को सोने से लेकर रोजमर्रा के कपड़े लेने तक के लिए टास्क करवाया. अब खबर आ रही है कि शो में जल्द ही रिया चक्रवर्ती आ सकती हैं. टीवी अभिनेता सूरज कक्कड़ ने कुछ ऐसा कह दिया है कि कोई भी सोच में पड़ जाएगा। सूरज कक्कड़ का कहना है कि वो बिग बॉस में और भी एंटरटेनमेंट चाहते हैं. साथ ही उनका कहना है कि वो चाहते है कि इस सीजन में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakroborty) आएं. सूरज कक्कड़ की इन बातों को सुनकर तो कई लोग सोच में पड़ जाएंगे.

सूरज कक्कड़ ने टेलीचक्कर को बताया है, ‘मैं बाकी सीजन्स की तुलना में इस सीजन में और भी एंटरटेनमेंट चाहता हूं. हम सभी घर पर ही है और इस दौरान हम ये शो देख सकते हैं। अभी तक ये सीजन काफी एंटरटेननिंग लगा है.’

आपको बता दें इसी साल 14 जून को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी. सुशांत की मौत के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कुछ दिनों के लिए जेल में रहना पड़ा था. वैसे अगर हालातों को देखें तो इस साल रिया का शो में आना थोड़ा मुश्किल हैं क्योंकि वो कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसी हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस से बाहर, साथ में बेघर हुए तीन सदस्य

खबर आ रही है कि एक टास्क में सिद्धार्थ शुक्ला की टीम हार गई है, और जिसके कारण सिद्धार्थ के साथ साथ तीन अन्य कंटेस्टेंट को भी घर से बेघर कर दिया गया है. सिद्धार्थ की एक तस्वीर अब वायरल हो रही है, जहां वह फिल्म सिटी, मुंबई में बिग बॉस के घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां शूटिंग हो रही है. धुंधली तस्वीर में उसे एक नारंगी शर्ट में दिखाया गया है.

जल्द होगी इनकी वाइल्ड कार्ड इंट्री

रिपोर्ट के मुताबिक, 23 अक्टूबर को घर में नैना सिंह, प्रतिक सहजपाल और शार्दुल पंडित एंट्री हो सकती है. मेकर्स इन दिनों शो को और दिलचस्प बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. शो को मनोरंजक बनाने के लिए मेकर्स कई इंतजाम कर रहे हैं. इस हफ्ते डबल एविक्शन की बात सामने आ रही है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें