बिग बॉस 14 के वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने सिंगर राहुल वैद्य को समझाते हुए कहा कि उन्हें पता ही नहीं था कि Nepotism क्या होता है, ये सब मुद्दा पता नहीं कहां से उठने लगा. सलमान ने कहा कि नेपोटिज्म शब्द का अर्थ उन्हें बाद में समझ आया जब ये शब्द चलन में काफी आ गया. आपको बता दें सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने इस हफ्ते के नॉमिनेशन के दौरान जान कुमार सानू के ऊपर नेपोटिज्म से जुड़ा कमेंट किया था. राहुल के इस बयान की काफी आलोचना भी हुई थीं.
सलमान ने इस मामले को शांत करवाया
बिग बॉस में उठे नेपोटिज्म वाले मुद्दे को लेकर सलमान ने राहुल वैद्य को कहा कि जो भी पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए करते हैं वो उनका प्यार है ना कि उसे लोग नेपोटिज्म कहते हैं. मां बाप अपने बच्चों के लिए कुछ भी करते हैं पड़ोसी के बच्चों के लिए नहीं. आपका बता दें सिंगर राहुल वैद्य को विलन ऑफ दी वीक चुना गया. इसके बाद सलमान ने राहुल और जान के बीच इस हफ्ते हुए झगड़े को लेकर सारी बातें साफ की.
सलमान खान ने दिया शाहरुख खान और अक्षय कुमार का उदाहरण
राहुल को सलमान ने शाहरुख और अक्षय का उदाहरण देते हुए कहा कि वो दोनों का कोई गॉडफादर नहीं था, पर आज तीस साल से दोनों बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान ने संजय दत्त का उदाहरण देते हुए कहा कि सुनिल दत्त ने उन्हें लेकर रॉकी का निर्माण किया और दूसरी ओर राजेंद्र कुमार ने कुमार गौरव को लेकर लव स्टोरी बनाई. लव स्टोरी के मुकाबले रॉकी कम चली, पर कुमार गौरव के मुकाबले संजय दत्त को बेहतर मौके मिले.
अपने बारे में सलमान ने बताई ये बात
सलमान ने कहा कि जब तक मैंने प्यार किया रिलीज नहीं हुई थी, उनके पिता सलीम खान कहते थे कि अगर उनमें टैलेंट है तो निर्माता, निर्देशक अपनी फिल्म मे उन्हें जरूर लेंगे. सलमान ने बताया कि उनके पिता सलीम खान ने किसी से उनके बारे में कभी कोई शिफारिश नहीं की.
सलमान ने सुलझाया राहुल और जैस्मिल का मुद्दा
पिछले हफ्ते राहुल और जैस्मिन के बीच लड़ाई हो गई थी. सलमान ने जैस्मिन को समझाते हुए कहा कि राहुल ने टास्क में उनके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं करना चाह रहे थे, इसके अलावा उन्होंने एक रिकार्डिंग भी सुनाया जिसमें राहुल प्लीज कह रहे थे.
Posted By: Shaurya Punj