19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता ने फिर से छोड़ा बिग बॉस का घर, एली गोनी ने मास्टर माइंड पर लगाए आरोप

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 updates, Bigg Boss 14 weekend ka vaar: बिग बॉस का ये सीजन हर दिन मसालेदार और इंटरटेनिंग होता जा रहा है. आपको बता दें कि बिग बॉस में मास्टर माइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता एक बार फिर घर से बाहर हो गए हैं. खबरों की मानें तो साल के पहला वीकेंड का वार में भी झगड़ों का सिलसिला जारी है. आज के एपिसोड में झगड़ों का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. इस झगड़ों से तंग आकर विकास गुप्ता घर छोड़कर जाने के लिए तैयार हो गए हैं.

बिग बॉस का ये सीजन हर दिन मसालेदार और इंटरटेनिंग होता जा रहा है. आपको बता दें कि बिग बॉस में मास्टर माइंड के नाम से मशहूर विकास गुप्ता एक बार फिर घर से बाहर हो गए हैं. खबरों की मानें तो साल के पहला वीकेंड का वार में भी झगड़ों का सिलसिला जारी है. आज के एपिसोड में झगड़ों का ये सिलसिला जारी रहने वाला है. इस झगड़ों से तंग आकर विकास गुप्ता घर छोड़कर जाने के लिए तैयार हो गए हैं.

एली ने लगाए विकास पर आरोप

आज के एपिसोड में सलमान खान विकास और एली पर भड़कते दिखाई देने वाले हैं. सलमान दोनों के बीच की तकरार का कारण जानना चाहेंगे. एली गोनी कहेंगे कि वह फ्रस्टेट होकर इस तरह से प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. वह कहते हैं कि उसके क्रोध ने एक सीमा पार हो गई थी. विकास गुप्ता रोना शुरू कर देंगे और कहेंगे कि वह कहेगा कि उसे कुछ समय चाहिए. बीते दिनों विकास और एली में झगड़ा हुआ था. जैस्मिन भसीन की सलमान खान से डांट पड़ने के बाद एली गोनी काफी गुस्से में नजर आए. इस दौरान एली गोनी ने विकास गुप्ता से लड़ाई कर ली. इस दौरान एली गोनी ने आरोप लगाए कि विकास गुप्ता उनके दोस्तों को धमकियां दे चुके हैं. सलमान खान को एली गोनी पर भड़कते देखकर विकास गुप्ता काफी इमोशनल हो जाएंगे. ऐसे में सलमान खान को बीच में रोकते हुए विकास गुप्ता शो छोड़ने की बात करेंगे.

काम्या पंजाबी ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

प्रोमो को लेकर काम्या पंजाबी ने प्रतिक्रिया दी है. उसने कहा है कि विकास गुप्ता ने लोगों पर पेशेवर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है.

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलकानी का हुआ कार एक्सीडेंट

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक्स कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) को 31 दिसंबर की रात एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है. हादसे के बारे में खुद एक्टर ने खुलासा किया है. नए साल के मौके पर निशांत सिंह मलखानी अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर की सैर करने निकले थे. रास्ते में निशांत सिंह मलखानी का एक्सीडेंट हो गया.

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के एक्स कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkhani) को 31 दिसंबर की रात एक एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है. हादसे के बारे में खुद एक्टर ने खुलासा किया है. नए साल के मौके पर निशांत सिंह मलखानी अपने दोस्तों के साथ जैसलमेर की सैर करने निकले थे. रास्ते में निशांत सिंह मलखानी का एक्सीडेंट हो गया.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें