11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : रेड ज़ोन का ये कंटेस्‍टेंट हुआ बाहर! कविता कौशिक की दोबारा इंट्री, यहां पढ़ें लेटेस्‍ट अपडेट

bigg boss 14 weekend ka vaar elimination naina singh is out of the house salman khan kumkum bhagya actress bold and glamours photos bud : रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में दो हफ्ते पहले वाइल्‍ड कार्ड इंट्री करनेवाली नैना सिंह घर से बेघर हो गई हैं. वोटों की संख्या कम होने के कारण 'कुमकुम भाग्‍य' एक्‍ट्रेस घर से इविक्‍ट हो गई हैं. नैना इस हफ्ते शार्दुल पंडित और राहुल वैद्य के साथ रेड जोन में थीं. वह सारा गुरपाल, शहजाद देओल, निशांत सिंह मलखानी के बाद बाहर निकलने वाली चौथी प्रतियोगी बन गई हैं.

Bigg Boss 14 Elimination, Weekend Ka Vaar : रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ के घर में दो हफ्ते पहले वाइल्‍ड कार्ड इंट्री करनेवाली नैना सिंह घर से बेघर हो गई हैं. वोटों की संख्या कम होने के कारण ‘कुमकुम भाग्‍य’ एक्‍ट्रेस घर से इविक्‍ट हो गई हैं. नैना इस हफ्ते शार्दुल पंडित और राहुल वैद्य के साथ रेड जोन में थीं. वह सारा गुरपाल, शहजाद देओल, निशांत सिंह मलखानी के बाद बाहर निकलने वाली चौथी प्रतियोगी बन गई हैं.

पिछले हफ्ते, ग्रीन ज़ोन के प्रतियोगियों ने वोट के आधार पर निशांत सिंह मलखानी को घर का रास्‍ता दिखाया. कविता कौशिक ने नैना सिंह के साथ दो हफ्ते में पहले घर में इंट्री की थी. कविता कौशिक पिछले हफ्ते ही घर से बाहर हो चुकी है. हालांकि खबरों के मुताबिक, कविता आज रात के एपिसोड में घर में फिर से प्रवेश करेंगी और उसी का एक प्रोमो कुछ समय पहले ही चैनल ने जारी किया है. बता दें कि नैना सिंह ‘स्प्लिट्सविला 11’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.

नैना सिंह के करीबी दोस्त आकाश चौधरी ने स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा था,’ मैं इस बार उसके नॉमिनेशन को लेकर वाकई परेशान था, क्योंकि विशेष रूप से अन्य दो प्रतियोगियों जो उसके साथ रेड जोन में हैं, राहुल एक मजबूत कंटेंस्‍टेंट है और बाहर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. शार्दुल दर्शकों की सहानुभूति बटोर रहे हैं. मैं ही नहीं बल्कि हमारे सभी दोस्त बस यही दुआ कर रहे हैं कि उन्‍हें अपना असली पक्ष दिखाने का मौका मिले. वह बिग बॉस के लिए परफेक्ट हैं.’

बिग बॉस 14′ के प्रोमो में सलमान खान कविता कौशिक से कहते नजर आ रहे हैं कि बिग बॉस ने उनको एक बार फिर से इस शो में वापस आने का मौका दिया है लेकिन पहले उनको सेलेब्रिटी पैनल के कुछ सवालों का जवाब देना है. जिसके बाद ये सेलेब्रिटी पैनल ही इस बात का फैसला करेगा कि कविता कौशिक को घर में जाना चाहिए या फिर नहीं.

Also Read: काजल अग्रवाल पति संग हनीमून के लिए रवाना, यह तसवीर चर्चा में

शो के नए प्रोमो में क्या है खास

शो के नए प्रोमो में, हम सलमान खान को यह घोषणा करते हुए देखते हैं कि दर्शकों को अब तक बिग बॉस 14 की यात्रा की झलक मिल जाएगी. वीडियो में, हम जान और निक्की को एक साथ नाचते हुए देखेंगे. हम पवित्रा और एजाज़ को एक गीत के माध्यम से अब तक की अपनी यात्रा को भी देखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें