14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 में अर्शी खान की बदतमीजी पर फूटेगा सलमान का गुस्सा, कहा आपको कोई हक नहीं . . .

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar, Bigg Boss 14 Updates, Salman Khan hosting Bigg Boss 14: बिग बॉस सीजन 14 में आज वीकेंड का वार के एपिसोड का प्रसारण होने जा रहा है. आज इस सीजन में पहली बार सलमान खान (Salman Khan) चैलेंजर्स के घर में इंट्री लेने ते बाद उनसे रु ब रु होंगे. सीजन 11 में धमाल मचा चुकी अर्शी खान से सलमान खान इस बार के 'बिग बॉस 14 वीकेंड का वार' में बात करने की कोशिश करेंगे. अर्शी खान, सलमान खान से कहेंगी कि आपकी वजह से मुझे एक बार फिर से जिल्लत के लड्डू खाने पड़ रहे हैं. मैं घर से सोच कर आई थी कि इस बार मैं किसी को कुछ गलत नहीं बोलूंगी.

बिग बॉस सीजन 14 में आज वीकेंड का वार के एपिसोड का प्रसारण होने जा रहा है. आज इस सीजन में पहली बार सलमान खान (Salman Khan) चैलेंजर्स के घर में इंट्री लेने ते बाद उनसे रु ब रु होंगे. सीजन 11 में धमाल मचा चुकी अर्शी खान से सलमान खान इस बार के ‘बिग बॉस 14 वीकेंड का वार’ में बात करने की कोशिश करेंगे. अर्शी खान, सलमान खान से कहेंगी कि आपकी वजह से मुझे एक बार फिर से जिल्लत के लड्डू खाने पड़ रहे हैं. मैं घर से सोच कर आई थी कि इस बार मैं किसी को कुछ गलत नहीं बोलूंगी.

क्यों फूटेगा अर्शी पर सलमान का गुस्सा

अर्शी खान की ये बात सुनकर सलमान खान का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। प्रोमो में अर्शी खान की बात सुनकर सलमान खान ने कहा कि तुम्हारा हो गया… मैंने आपसे ऐसी कौन सी बात कह दी है जिसका आपको इतना बुरा लग रहा है. सलमान खान का गुस्सा देखकर अर्शी खान भी डर गईं. जिसके बाद अर्शी खान ने बात संभालने की कोशिश की. अर्शी खान ने कहा कि सलमान मैं आपसे मजाक कर रही थी.

https://twitter.com/ColorsTV/status/1337624616534040578

अर्शी खान से हैं सारे घरवाले परेशान

आपको बता दें सीजन 11 में भी अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच काफी बहस होती थी, और इस सीजन में भी दोनों में बिलकुल नहीं बन रही है. कल प्रसारित हुए एपिसोड में अर्शी ने विकास को काफी परेशान किया, विकास द्वारा बनाए गए जूस को भी वो पी गईं, जो विकास ने अपनी खराब तबीयत के कारण खुद के लिए बनाई थी. इस बात को देखते हुए जैस्मिन घर के कैप्टन मनु से कहती हैं कि वो अर्शी को समझाए कि वो विकास को तंग ना करें, इस पर मनु घरवालों के सामने अर्शी से कहते हैं कि वो विकास के काम में दखल ना दें.

सीजन 14 से इन सदस्यों को मिला फाइनल में जगह

बात करें इस साल के सीजन की तो इस बार के फाइनलिस्ट में रुबीना दिलाइक, जैस्मिन भसीन, अभिनव शुक्ला और एजाज खान बचे हैं.

चैलेंजर्स के रुप में हुई है एक्स कंटेस्टेंट की इंट्री

बिग बॉस 14 के इस सीजन में पहली बार ऐसा देखने को मिलने वाला है जब एक्स प्रतियोगी विकास गुप्ता, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, मनु पंजाबी, अर्शी ख़ान और राखी सावंत, न सिर्फ पहले से घर में मौजूद प्रतिभागियों के साथ खेलेंगे, बल्कि वो शो के विनर भी बन सकते हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें