15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : राखी सावंत पर भड़के सलमान, दिशा पटानी संग स्‍लो मोशन डांस, ये सदस्‍य होगा बेघर! VIDEO

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar salman khan angry on rakhi sawant disha patani dance Arshi Khan eliminated upcoming episode bud : बिग बॉस 14' के वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. पिछले वीकेंड में आपने देखा था कि राखी सावंत का सपोर्ट करते हुए अभिनव शुक्‍ला को कड़ी फटकार लगाई थी.

Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : ‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार एपिसोड धमाकेदार होनेवाला है. पिछले वीकेंड में आपने देखा था कि राखी सावंत का सपोर्ट करते हुए अभिनव शुक्‍ला को कड़ी फटकार लगाई थी. अब शो का लेटेस्‍ट प्रोमो सामने आया है‍ जिसमें कंटेस्‍टेंट का रवैया देखकर राखी सावंत का गुस्‍सा सातवें आसमान पर है. दबंग खान उनप भड़कते नजर आ रहे हैं और एकदूसरे के करेक्‍टर पर सवाल उठाने को लेकर फटकार लगा रहे हैं.

प्रोमो में सलमान गुस्‍से से कहते नजर आ रहे हैं,’ ये क्‍यों सुनाई नहीं देता है इस सीजन के अंदर कि कंटेट के लिए कर रहे हो. क्‍या मैं ये कंटेट के लिए कर रहा हूं? भाड़ में गया कंटेंट! जो हरकतें हो रही हैं घर के अंदर, आपलोग बोल रहे हैं और वहीं हमलोग दिखा रहे हैं. इस दौरान राहुल वैद्य सलमान से माफी मांगते हैं, लेकिन सलमान उन्‍हें चुप रहने को कहते हैं.

इसके बाद वो राखी सावंत से बात करते हैं और उन्‍हें दूसरों को नीचा दिखाने के लिए डांटते हैं. प्रोमो में वो राखी से पूछते दिख रहे हैं कि, क्या ये एंटरटेनमेंट है जो वह दर्शकों के सामने प्रस्‍तुत कर रही हैं, तो उन्हें ऐसे एंटरटेनमेंट की जरूरत नहीं है. वे राखी को थिएटर जाने के लिए कहते हैं. सलमान खान, राखी से कहते हैं, लोगों पे लांछन लगाती हो, उनके चरित्र पर सवाल उठाती हो. गुस्‍सा होने पर आप अपना आपा खो बैठती हो.’ सलमान उनसे कहते हैं कि वो शो छोड़कर जाना चाहते हैं तो जा सकती है, बिग बॉस दरवाजा खोल दें.’

वहीं इस वीकेंड सलमान से मिलने दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा आनेवाले हैं. दोनों अर्शी खान से उनकी उर्दू को लेकर बात करते हैं. सलमान भी दोनों कलाकारों के साथ मस्‍ती करते नजर आते हैं. वहीं सलमान और दिशा स्‍लो मोशन गाने पर धमाकेदार डासं परफॉर्म करनेवाले हैं. इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आया है.

Also Read: कौन हैं मौनी रॉय की हमशक्‍ल कही जानेवाली कृष्‍णा मुखर्जी, देखें 7 हॉट फोटोज

वहीं इस वीकेंड शो से चैलेंजर के रूप में इंट्री करनेवाली अर्शी खान बाहर हो जाएंगी. खबरें हैं कि उन्‍हें सबसे कम वोट मिले हैं. हालांकि ऑफिशियल अभी कुछ भी नहीं है. अर्शी खान शुरुआत से ही दूसरे सदस्‍यों के साथ अपने झगड़े को लेकर सुर्खियों में हैं. विकास गुप्‍ता और राखी सावंत के बाद बीते एपिसोड में देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ उनका झगड़ा देखने को मिला. देवोलीना अपना आपा खो बैठीं और उन्‍होंने बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें