बिग बॉस 14 में इन दिनों दीपावली का जश्न मनाया जा रहा है. आपको बता दें इस हफ्ते दीपावली स्पेशल एपिसोड होने के साथ साथ एलिमिनेशन भी होने वाला है. इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए रुबीना और शार्दुल नॉमिनेटिड हैं. खबर आ रही है कि इस हफ्ते शार्दुल पंडित शो से एलिमिनेट हो जाएंगे. देखा गया है कि त्योहार खास कर दशहरा दीपावली के वक्त निर्माता अपने फैसले में बदलाव करते हुए ये प्रक्रिया टाल देते हैं जिससे घर के नॉमिनेटेड सदस्यों को एक और हफ्ता खुद को प्रूफ करने के लिए मिल जाता है. पर इस सीजन में ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है.
Aaj #BiggBoss14 ke stage pe karega ek chhota mehmaan sabko khoob entertain! Toh ready hain aap #GarveetPareek ki performance ke liye?
Dekhiye raat 9 baje, #Colors par.Catch it before TV on @VootSelect pic.twitter.com/DQ93zkwoQn
— Bigg Boss (@BiggBoss) November 15, 2020
घरवालों को मिलेगी सलमान से डांट
बीते एपिसोड में सलमान खान ने एक एक करके घर के सभी सदस्यों को खूब खरीखोटी सुनाई है. इस दौरान सलमान खान शो के कंटेस्टेंट्स से काफी खफा नजर आए. सलमान खान की इस नाराजगी की वजह बना है कैप्टेंसी और एलिमिनेशन टास्क… जिनमें शो के सभी सदस्य एक दूसरे की मदद करते दिखे थे.
‘बिग बॉस 14’ के घर के लोगों के इस भाईचारे को देखकर सलमान खान का गुस्सा भड़क गया। जिसके बाद सलमान खान ने रुबीना दिलाइक, अभिनव शुक्ला से लेकर निक्की तम्बोली और पवित्रा पुनिया की भी खूब लताड़ लगाई. सलमान खान ने घरवालों को समझाया कि इस शो में महान बनने की जरुरत नहीं है. यहां पर अपने हक के लिए लड़ाई लड़नी जरुरी है.
Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन
बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.
Jio TV App
बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.
Posted By: Shaurya Punj