बिग बॉस में आज वीकेंड का वार का प्रसारण होने वाला है.आपको बता दें बीते एपिसोड में सलमान खान घर की सदस्य पवित्रा पुनिया की नकल की, जिसे देखकर घर वाले हंस हंस कर लोट पोट हो गए. बीते एपिसोड में सलमान खान मस्ती मजाक करते हुए घरवालों से बात करते नजर आए. इस दौरान सलमान खान ने जैस्मिन भसीन, पवित्रा पुनिया की जमकर नकल बनाई.
@BeingSalmanKhan funny mood me weekend ke waar me. love to see him like that. #bhaijaan #sultan #SalmanKhan #BiggBoss14 @BiggBoss
— ScorPion13🇳🇵 (@IAmScorpion13) November 22, 2020
सलमान खान ‘बिग बॉस 14’ के स्टेज पर पवित्रा पुनिया बनकर घरवालों से बात करते दिखे. सलमान खान पवित्रा पुनिया की तरह कभी शरमाते तो कभी घरवालों से बात करते. सलमान खान का ऐसे व्यवहार देखकर पवित्रा पुनिया भी शरमा गईं. जिसके बाद पवित्रा पुनिया ने सलमान खान से ऐसा न करने के लिए कहा.
This rockstar @BeingSalmanKhan ❤️🤗 #BiggBoss14 @ColorsTV pic.twitter.com/yr50rM9hSI
— Aamir Ali (@ali_aamir) November 21, 2020
आज एकता कपूर के सामने फिर से सलमान करेंगे पवित्रा की नकल
आज एकता कपूर के सामने भी सलमान खान पवित्रा पुनिया का किरदार निभाने वाले हैं. फैंस को सलमान खान का ये अंदाज बहुत पसंद आ रहा है. फैंस सलमान खान के इस परफॉर्मेंस को ऑस्कर विनिंग बता रहे हैं. सलमान खान के अस एक्ट ने फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. वहीं ‘बिग बॉस 14’ के घर के सदस्य भी सलमान खान के एक्ट पर खूब हंसते दिखे.
कविता बनीं सीजन 14 में दूसरी बार बनीं कैप्टन
कैप्टेंसी टास्क टीवी शो FIR की चंद्रमुखी चौटाला यानी कि कविता कौशिक ने जीत लिया है. इसके साथ ही वे सीजन में दूसरी बार घर की कैप्टन बन गई हैं.
Voot पर देखें लाइव ऑनलाइन
बिग बॉस सीजन 14 के अनकट वीडियो आप वूट के ऐप पर देख सकते हैं. इसके अलावा शो के अनसीन अनदेखा मूमेंट्स और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के वीडियोज भी आप वूट ऐप पर देख सकते हैं. इस सीजन अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को वोट करने के लिए भी आप वूट ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस बार शो और एलिमिनेशन के नियम में बदलाव किया जाएगा.
Jio TV App
बिग बॉस 14 लाइव देखने के आप जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यहां आपको बिग बॉस लाइव देखने को मिलेगा. लेकिन जियो टीवी ऐप डाउनलोड करने के लिए या तो आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है या फिर आप किसी और के जियो के नंबर से भी ऐप डाउनलोड कर के लॉगइन कर सकते हैं, बशर्ते वो यूजर खुद पहले से ही अपने नंबर से जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल न कर रहा हो. बिग बॉस देखने लिए जियो टीवी ऐप डाउनलोड कीजिए, उसमें लॉगइन कीजिए और फिर कलर्स चैनल सेलेक्ट कर के उस पर लाइव बिग बॉस देखें.
Posted By: Shaurya Punj