14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुबीना दिलाइक ने इस वजह से ठुकरा दिया था Khatron Ke Khiladi 11, खुद किया खुलासा

bigg boss 14 winner rubina dilaik reveals she was offered khatron ke khiladi 11 but had to reject it because of this reason bud : एक्टर अभिनव शुक्ला इस समय केप टाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11 ) की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik )को भी यह शो ऑफर किया गया था.

एक्टर अभिनव शुक्ला इस समय केप टाउन में स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11 )की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पत्नी और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik )को भी यह शो ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने शो का ना कह दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में रुबीना दिलाइक ने खुलासा किया कि उन्हें KKK11 की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्हें इसे ठुकराना पड़ा क्योंकि उनका शक्ति को लेकर पहले से कमिटमेंट था.

BB14 जीतने के बाद उन्होंने एक बार फिर सिजैन खान के साथ शक्ति में वापसी की है. टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में उन्होंने खुलासा किया “हां, मुझे शो की पेशकश की गई थी. लेकिन मैंने इसे ना कह दिया क्योंकि मैंने डेली सोप शक्ति के लिए कमिटमेंट किया था. फिर मुझे कोरोना हो गया. इसलिए अगर मैंने शो को हां किया होता तो मुझे शो से हाथ खींचना पड़ता.”

उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह भविष्य में शो का हिस्सा बनेंगी, तो उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, मुझे लगता है कि यह शो मेरे लिए है. मैं उन खौफनाक, रेंगने वाले जीवों से नहीं निपट सकती.” अभिनव केप टाउन में है, रुबीना ने कहा कि वह उनके लिए थोड़ी परेशान हैं. लेकिन अब वो इसके लिए उत्साहित है क्योंकि अभिनव एक एडवेंचर के दीवाने हैं.

Also Read: मलाइका अरोड़ा की पहली शादी पर खुलकर बोले अर्जुन कपूर, बताया क्यों नहीं करते इस रिश्ते पर बात

रुबीना ने आगे कहा, “शो के लिए जाने से पहले वह मेरे लिए बहुत परेशान थे. उन्होंने मेरे लिए एक पूरी योजना बनाई – डॉक्टर, दवा और अगर कुछ गलत हो जाता है तो किससे संपर्क करना है. मुझे खुशी है कि वह खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा हैं. यह उनके जैसे किसी भी शख्स के लिए एक शो है, जो एडवेंचर के दीवाने है और मैं उनके लिए उत्साहित हूं.”

रुबीना दिलाइक ने कहा, “मैं शाम को उनके कॉल का बेसब्री से इंतजार करती हूं जब वह मुझे बताते हैं कि वह वहां क्या कर रहा हैं. वो अच्छी जगह पर है और इसे इंज्वॉय कर रहे हैं. बता दें कि, रुबीना दिलाइक COVID-19 से ठीक हो गई हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली के साथ एक खूबसूरत सी तसवीर पोस्ट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें