10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15 : अफसाना खान के इस कॉमेंट पर खूब रोए राजीव अदातिया, करण कुंद्रा ने तेजस्वी को बाहों में उठाया

Bigg Boss 15 : बिग बॉस 15 दिनों-दिन काफी रोमाचिंक होता जा रहा है. एक टास्क के दौरान अफसाना खान राजीव की बॉडी शेमिंग करते हुए मजाक उड़ाती है, जिसके बाद राजीव दुखी हो जाते हैं और रोने लगते है.

बिग बॉस 15 को शुरू हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. ऐसे में अब शो में वाइल्ड कार्ड की एंट्री हुई है. राजीव अदातिया शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने हैं. राजीव की एंट्री से बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का कई गुना बढ़ गया है. अब बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में घरवालों के बीच कैप्टेंसी का टास्क हुआ.

करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) इस कार्य के संचालक थे. टास्क के दौरान कई सारी लड़ाईयां-बहस देखने को मिली. दरअसल बिग बॉस की ओर से टास्क के लिए गार्डन एरिया में सबसे पहले विशाल की टीम को खड़ा किया गया. इस दौरान दूसरी टीम को उन्हें उठाने का प्रयास करना था.

इस दौरान वाइल्ड कार्ड राजीव अदातिया (Rajeev Adatia) और अफसाना खान (Afsana Khan) जमकर लड़ाई हुई. यहां अफसाना ने बार फिर से राजीव पर पर्सनल कमेंट किया. अफसाना ने राजीव को मोटा कह दिया, जिसके बाद राजीव दुखी हो जाते हैं और रोने लगते हैं. जिसके बाद शमिता उनके पास जाती है और उन्हें चुप करवाती है. जिसके बाद अफसाना आती है और उनसे मांफी मांगती है.

Also Read: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से किया अपने प्यार का इजहार, कहा- पसंद करता हूं

वहीं दूसरी ओर इसी टास्क में तेजस्वी अफसाना पर पाउडर भेंकती हैं, जिसके बाद अफसाना पहटवार करती है, और पाउडर तेजस्वी के अंदर चला जाता है, जिसके बाद वह खासना शुरू कर देती है. ऐसी हालत देखकर करण तुरंत उनके पास आते हैं और उन्हें अपनी बाहों में उठाकर घर के अंदर ले जाते है. इस दौरान तेजस्वी नाटक कर रही होती है, जिससे करण बेघबर होते हैं.

Also Read: Bigg Boss 15 : राजीव अदातिया की एंट्री से घर में मचा तूफान, नॉमिनेट हुए ये 3 कंटेस्टेंट्स

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें