19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: हिना खान को अफसाना ने बताया ‘मोटी’, नागिन एक्ट्रेस के सामने ईशान- मीशा ने किया चादर डांस, VIDEO

‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार में हिना खान आई थी. इस दौरान अफसाना खान एक्ट्रेस को कहती है कि वो उन्हें मोटी लग रही है. इसपर हिना उन्हें काफी अच्छे से जवाब देती है.

Bigg Boss 15: ‘बिग बॉस 15’ में हर दिन दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. मेकर्स इसे और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने में लगे है. वीकेंड का वार एपिसोड में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान बतौर गेस्ट बनकर इंट्री आई थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने कंटेस्टेंट से कई मजेदार टास्क करवाया. वहीं, अफसाना खान नागिन एक्ट्रेस को कुछ ऐसी कह देती है, जिसे सुन वो शॉक्ड हो जाती है.

हिना खान का स्वागत होस्ट सलमान खान करते हैं और उन्हें बिग बॉस के घर कें अन्दर भेजते है. घर के सभी कंटेस्टेंट ने उनका स्वागत किया, लेकिन अफसाना खान, हिना से कहती है कि आप मुझे थोड़े मोटे लग रहे हो, वैसे तो आप बहुत स्लिम हो. इसके जवाब में नागिन एक्ट्रेस ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह ऑन-स्क्रीन बेहद स्लिम और खूबसूरत दिखती है.

पंजाबी गायिका ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनकी पसंदीदा है. इसके जवाब में हिना खान ने उनका मजाक उड़ाया और पूछा कि सभी में से उनके पसंदीदा कौन है. हिना ने बताया कि उन्होंने हमेशा अफसाना को घर में आने वाली हर सेलिब्रिटी की तारीफ करते देखा है. वहीं, बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया की इंट्री हो चुकी है. वो शमिता शेट्टी के राखी भाई है. अब शमिता और राजीव मिलकर कौन सा गेम प्लान करते है, ये देखना होगा.

Also Read: Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: शहीर शेख और एरिका फर्नांडिस स्टारर शो हो रहा ऑफ एयर? सामने आई बड़ी वजह

वहीं, हिना खान घरवालों से कुछ टास्क करवाती है. एक्ट्रेस ईशान सहगल-मायशा अय्यर को टास्क देते हुए कहती हैं, आपको चादर को डांस करते हुए फोल्ड करना है. इसका वीडियो भी कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसमें दोनों काफी अच्छे तरीके से डांस करते दिखे. उनका डांस देखकर सब खुशी से चिल्लाने लगते है.

बता दें कि हिना खान ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ‘बीते महीनों में मेरा वजन कुछ किलो बढ़ गया है, जिसका कारण जाहिर है और असलियत में मैंने वाकई इस पर कोई ध्यान नहीं दिया कि मेरा वजन कुछ बढ़ गया है. मेरी मेंटल हेल्थ बहुत जरूरी थी और मैं ऐसे ही रहना चाहती थी, मैं ऐसी चीजें करने चाहती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें