Bigg Boss 15: अकासा सिंह की हो सकती है वाईल्ड कार्ड इंट्री! मेकर्स ने किया अप्रोच

रियेलिटी शो बिग बॉस 15 हमेशा कोई न कोई सरप्राइज लेकर आता है. हाल ही में स्वास्थ्य कारणों की वजह से राकेश बापट को शो से बाहर आना पड़ा है. हालांकि खबरों की मानें तो वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 6:58 AM
an image

रियेलिटी शो बिग बॉस 15 हमेशा कोई न कोई सरप्राइज लेकर आता है. हाल ही में स्वास्थ्य कारणों की वजह से राकेश बापट को शो से बाहर आना पड़ा है. हालांकि खबरों की मानें तो वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं. वहीं अफसाना खान को खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने की वजह से शो से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा है पुराने कुछ कंटेस्टेंट्स को शो में वाईल्ड कार्ड एंट्री कराई जा सकती है.

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर और परफॉर्मर अकासा सिंह से भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए संपर्क किया जा रहा है. हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. हम सभी जानते हैं कि अकासा को कम वोट मिलने के कारण बाहर कर दिया गया था. करीब दो हफ्ते पहले ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के दौरान उनका एविक्शन किया गया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि वो शो में वापसी करती हैं तो उनका गेम प्लान क्या होगा?

हाल ही में एक्ट्रेस ने SpotboyE.com के साथ एक खासा बातचीत में अकासा ने अपने बिग बॉस के सफर प्रतीक के साथ अपने समीकरण और बहुत कुछ के बारे में बात की थी. उन्होंने शो में उनकी अच्छी देखभाल करने के लिए प्रतीक के प्रति आभार भी व्यक्त किया. यह पूछे जाने पर कि क्या घर के अंदर प्रतीक सहजपाल के लिए उनकी इमोशंस ओरिजनल थीं या खेल के लिए, अकासा सिंह ने शेयर किया कि, मुझे नहीं पता कि किसने इसे किस तरह कहा या समझा कि मैंने कहा कि मुझे प्रतीक पसंद है.

Also Read: Shraddha Arya की प्री-वेडिंग सेरेमनी की तसवीरें और वीडियो वायरल, मल्टीकलर सूट में लगीं बेहद खूबसूरत

उन्होंने कहा था, “ मैं सच में उसे एक इंसान के रूप में पसंद करता हूं. क्योंकि आप किसी को 3 दिन में लाइक नहीं करते हो कम से कम मेरे साथ यह उस तरह से काम नहीं करता है. इसलिए मुझे नहीं पता कि घर के बाहर और लोगों के पास क्या गया. लेकिन मैं शुरू से ही इस बात पर कायम रही हूं कि वह सच में उन्हें एक इंसान के रूप में पसंद करते हैं. सभी ने सोचा कि यह खेल के लिए था. अगर मुझे पता था कि खेल के लिए किसी को कैसे पसंद या नापसंद या इस्तेमाल करना है, तो मुझे पूरा यकीन है कि मैं शो में रहती. मैं बहुत बेहतर खेल पाती. मैं दुर्भाग्य से यह नहीं जानता था कि यह कैसे करना है या किसी तरह इसे खेलना है.”

Exit mobile version