Bigg Boss 15 Audition : बिग बॉस 14 खत्म हुए अभी कुछ ही दिन गुज़रे हैं और बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं. बिग बॉस 14 के फिनाले की रात ही होस्ट सलमान खान ने ये एलान कर दिया था कि अगले सीजन में सेलेब्रिटीज के साथ आम आदमी भी बिग बॉस का हिस्सा बनने वाले हैं. दो साल बाद बिग बॉस का यह आम आदमी वाला फॉरमेट फिर से शुरू हुआ है. बिग बॉस 15 बेहतरीन प्रतियोगियों का चुनाव करना चाहता है.
यही वजह है कि सितंबर में शुरू होने वाले अगले सीजन के लिए ऑडिशन्स अभी से शुरू हो गए हैं. गौरतलब है कि बिग बॉस 10 में आम आदमी मनवीर गुज्जर ने बिग बॉस की ट्रॉफी सेलिब्रिटीज को हराकर जीती थी.अगर आपको लगता है कि आप आनेवाले सीजन के विजेता बन सकते हैं तो आप कुछ इस तरह से बिग बॉस 15 में का हिस्सा बन सकते हैं. यहां पढ़ें पूरा प्रोसेस…
– वूट एप को डाउनलोड कीजिये और सेलेक्ट पर जाकर साइन अप कीजिए।वूट सेलेक्ट पर ऑडिशन पेज एक्टिव हो चुका है इसके अलावा आप www.voot.com पर जाकर भी खुद को बिग बॉस 15 के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। यह रेजिस्ट्रेशन निशुल्क है. बिग बॉस के मेकर्स इस बात को साफ कर देना चाहते हैं कि दर्शक किसी भी एजेंट के चक्कर में ना पड़े.जो उन्हें बिग बॉस 15 में रजिस्टर करने के लिए पैसों की मांग करता हो.
– आप भारतीय नागरिक हो और आपकी उम्र 18 कम से कम हो.
– एक ऑडिशन वीडियो को आपको रिकॉर्ड करके वूट एप पर भेजना है वो भी मनोरंजक तरीके से. ऑडिशन वीडियो 5 मिनट से अधिक ना हो.वीडियो की साइज 50 एमबी से ज़्यादा ना हो.इस बात का ध्यान रखें कि आपकी आवाज और चेहरा दोनों ही वीडियो में साफ हो. वीडियो में कोई भी बैकग्राउंड म्यूजिक नहीं होना चाहिए.
– 22 फरवरी से 30 मार्च तक आए ऑडिशन्स वीडियोज से शो के मेकर्स बेस्ट वीडियो का चुनाव करेंगे और फिर चुने गए वीडियोज को वूट सेलेक्ट एप्प पर डाला जाएगा. जिनके वीडियो को सबसे ज़्यादा वोटिंग मिलेगी.वो बिग बॉस 15 के अगले ऑडिशन के लिए चुने जाएंगे.
– बिग बॉस के ऑडिशन का हिस्सा लेते हुए आप किसी दूसरे शोज और रियलिटी शोज का हिस्सा नहीं बन सकते हैं.
– ऑनलाइन फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर की सही जानकारी दें क्योंकि उसी के आधार पर टीम आपसे कांटेक्ट करेगी.
– बिग बॉस 15 के ऑडिशन 22 फरवरी से शुरू हो गए हैं और यह 30 मार्च तक चलने वाले हैं.
Posted By : Budhmani Minj