Bigg Boss 15: कौन है बिग बॉस की कंटेस्टेंट अकासा सिंह? ग्लैमरस फोटोज से बटोर चुकी हैं सुर्खियां, PHOTOS

Prabhat khabar Digital

logo_app

बिग बॉस 15 में इस बार अकासा सिंह आ रही हैं. अकासा

Akasa Singh | instagram

logo_app

अकासा सिंह इंडियाज रॉ स्टार का हिस्सा थीं, जिसमें हिमेश रेशमिया उनके मेंटॉर थे. हिमेश ने अकासा को 2016 की फिल्म सनम तेरी कसम के गाने खींच मेरी फोटो गाने का मौका दिया था.

Akasa Singh | instagram

logo_app

अकासा बेहद खूबसूरत हैं और स्टाइलिश भी. उनकी कई ग्लैमरस तसवीरें इंस्टाग्राम पर मौजूद है.

Akasa Singh | instagram

अकासा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत सिंगर मीका सिंह के बैंड से की थी.

Akasa Singh | instagram

अकासा अपने गाने के अलावा स्टनिंग फोटोज से भी सुर्खियां बटोर रहती हैं. इस तसवीर में वो किसी हसीना से कम नहीं लग रही है.

Akasa Singh | instagram

अकासा ने सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म भारत के गाने 'एत्थे आ' को गा चुकी हैं. ये गाना काफी पसन्द किया गया था.

Akasa Singh | instagram

अकासा सिंह 'याद न आना', 'ठग रांझा', 'नागिन', 'नइयो' और 'शोला' जैसे पॉपुलर गाने गा चुकी हैं.

Akasa Singh | instagram