Bigg Boss 15: बिग बॉस OTT से सलमान खान के शो में प्रतीक सहजपाल की इंट्री, पवित्रा पुनिया को कर चुके हैं डेट

Prabhat khabar Digital

logo_app

करण जौहर के शो बिग बॉस ओटीटी से अब सलमान खान के शो में प्रतीक सहजपाल ने इंट्री ले ली है. प्रतीक ने पैसों से भरा बैग लेकर बिग बॉस ओटीटी छोड़ा था.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM

logo_app

प्रतीक एक टीवी एक्टर हैं. इसके अलावा वो मॉडल, फिटनेस ट्रेनर और एथलीट भी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM

logo_app

प्रतीक अबतक एमटीवी फेम रियलिटी शो 'लव स्कूल सीजन 3' और 'ऐस ऑफ स्पेस' जैसे रिएलिटी शो में भाग ले चुके है. एक्टर एकता कपूर की वेब सीरीज बेबाक में भी काम कर चुके है.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM

प्रतीक ने एमटीवी टीवी रियलिटी शो रोडीज़ एक्सट्रीम के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन इसमें वो रिजेक्ट हो गए थे.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM

प्रतीक सहजपाल बिग बॉस सीजन 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं. पवित्रा प्रतीक से 14 साल उम्र में बड़ी हैं. हालांकि दोनों का रिश्ता टूट चुका है.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM

प्रतीक सहजपाल के पिता दिल्ली की एक निजी फर्म में कर्मचारी हैं और उनकी मां शैलजा सहजपाल हाउस वाइफ है.

Pratik Sehajpal | INSTAGRAM