13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रश्मि देसाई संग डिनर डेट पर पहुंचे उमर रियाज, वीडियो देख फैंस बोले- चाबी वाली भाभी…

देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के सीजन 15 ने जनवरी में अपना फिनाले एपिसोड प्रसारित किया, लेकिन फिर भी यह शो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक बिग बॉस के सीजन 15 ने जनवरी में अपना फिनाले एपिसोड प्रसारित किया, लेकिन फिर भी यह शो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसका श्रेय सलमान खान के रियलिटी शो के कंटेस्टेंट को जाता है जो शो के खत्म होने के बाद भी लगातार लाइमलाइट में बने हुए है. अब हाल ही में टीवी कलाकार रश्मि देसाई और उमर रियाज को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया है.

डिनर डेट पर दिखे उमर और रश्मि

बीती रात रश्मि देसाई और उमर रियाज अपने दोस्तों नेहा भसीन और राजीव अदतिया के साथ डिनर पर पहुंचे थे जो बिग बॉस 15 का भी हिस्सा थे. पैपराजी विरल भयानी ने कैमरों के लिए पोज देते हुए इन चारों का एक वीडियो साझा किया. लेकिन यह वह नहीं था जिसने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा. इतना ही नहीं, फैन्स ने उन्हें उमराश का नाम दिया है. जबकि दोनों ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि वे एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि प्रशंसकों, नेटिज़न्स और यहां तक ​​कि पैप को भी लगता है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है. शो के बाद भी दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया है.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

रश्मि और उमर को एक साथ क्लिक हुए एक पैपराजी ने कहा, “ये जोड़ी आग लगा देगी” और उनके इस बयान के बाद बाकी लोगों ने भी हूटिंग की. यहां तक ​​कि रश्मि और उमर भी इस कमेंट से हैरान दिखे , क्योंकि उतरन अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए अपनी भौंहें उठाईं और उमर कैमरों पर अपनी मुस्कान बिखेरते हुए नजर आये.फैंस ने कमेंट सेक्शन में दोनों को ‘बेस्ट जोड़ी’ भी कहा. एक यूजर ने लिखा- चाबी वाली भाभी. बता दें कि शो के दौरान भी सलमान खान अक्सर उनसे पूछते थे कि वो शो के आने से पहले अपने घर की चाबी किसको देकर आये हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show: अक्षय कुमार कैसे मनाते हैं होली? कपिल शर्मा ने पार्टी को लेकर दिया ऐसा रिएक्शन
इस अंदाज में दिखीं रश्मि देसाई

ऐसा लगता है कि दोनों को मिले प्यार से अभिभूत हैं, क्योंकि उन्होंने खुशी-खुशी कुछ और शॉट्स लिए. उमर और रश्मि ने कमेंट के बाद दोनों ने मजाकिया अंदाज में पोज देना शुरू कर दिया. वीडियो में, रश्मि को राजीव को मजाक में लात मारते देखा जा सकता है क्योंकि उन्होंने टिप्पणी के बाद दोनों को चिढ़ाना शुरू कर दिया. इस वीडियो पर प्रशंसक अपना प्यार बरसा रहे हैं. रश्मि फ्लेयर्ड पैंट के साथ व्हाइट टी-शर्ट में बेहद खूबसूरत नजर आई, जबकि डॉक्टर से अभिनेता बने उमर कैजुअल लुक पोज देते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें