19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss Finale: सलमान खान के सामने करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को किया KISS, एक्टर ने यूं किया रिएक्ट

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के सामने ही शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश लड़ने लगती है. जिसके बाद करण कुंद्रा, तेजस्वी को शांत कराने के लिए कुछ ऐसा करते है, जिसपर सलमान उनके मजे लेने लगते है.

Bigg Boss 15 Grand Finale: फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि इस बार बिग बॉस 15 का विनर कौन होगा. बीते दिन ग्रैंड फिनाले हुआ जिसमें वाइल्ड कार्ड इंट्री रश्मि देसाई बाहर हो गई. फिनाले में ही तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी, सलमान खान के सामने लड़ने लगी. हालांकि एक्टर ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. जिसके बाद उन्होंने करण कुंद्रा को तेजस्वी को शांत कराने के लिए कहा.

तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की लड़ाई ने खूब टीआरपी बटोरी. दोनों करण को लेकर कई बार उलझती दिखी. वहीं, फिनाले में राकेश बापट ने शमिता को तेजस्वी द्वारा ‘बॉडी शेम, ऐज शेम’ करने पर नाराज दिखे. शमिता की मां ने खुलासा किया कि जिस तरह से इस शो में उन्हें ‘बॉडी शेम, ऐज शेम’ किया गया उसे देखकर वो रोने लगी.

तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी फिर उलझी

इस मुद्दे पर ग्रैंड फिनाले में बात हो ही रही थी कि एक बार फिर से तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी उलझ गई. सारे मेहमान और होस्ट सलमान खान के सामने ही दोनों फाइनलिस्ट लड़ने लगते है और एक-दूसरे पर आरोप लगाने लगते है. सलमान उन्हें चुप कराते है, लेकिन वो उनकी बात नहीं सुनती. जिसके बाद सारे लोग उनके बहस बन्द होने का इंतजार करने लगते है.

Also Read: Bigg Boss 15 Finale: घर से मनी बैग लेकर बाहर हुए Nishant Bhat! अब इन 4 कंटेस्टेंट में से कौन होगा विनर?

सलमान खान ने करण से कही ये बात

इस बीच सलमान खान, करण कुंद्रा को तेजस्वी प्रकाश को रोकने के लिए कहते है. करण जो तेजा के बगल में बैठे होते है एक्ट्रेस के गाल पर किस कर देते है. करण के इस स्टेप पर एक्ट्रेस का थोड़ा ध्यान भटक जाता है और शमिता के साथ अपने बहस को बीच में रोक देती है. करण को किस करता देख सलमान उसके मजे लेते है. सलमान, करण से कहते है ये पहले ही कर देते यार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें