23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: Salman Khan ने Miesha Iyer को दिखाया बाहर का रास्ता, ईशान सहगल रोक नहीं पाए अपने आंसू

बिग बॉस 15 से इस बार मायशा अय्यर बाहर हो गई. मायशा को कम वोटों की वजह से घर छोड़कर जाना पड़ा. वहीं, ईशान सहगल मायशा का नाम सुनकर काफी इमोशनल हो गए.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 इस बार दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेन कर रहा है. हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) एपिसोड में कोई ना कोई बिग बॉस के घर से बेघर होता है. लेकिन इस बार एविक्शन एक दिन पहले ही हो गया. स्प्लिट्सविला विनर मायशा अय्यर (Miesha Iyer) का शो से सफर खत्म हो गया है.

दरअसल, शनिवार को ही मायशा अय्यर का बिग बॉस 15 से पत्ता कट गया. मायशा को कम वोट मिले थे, जिसकी वजह से उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ा. सलमान खान ने जब मायशा का नाम लिया तो वो पूरी तरह से चौंक गई. जबकि ईशान सहगल ये सुनकर अपने आंसू रोक नहीं पाए.

मायशा ने ईशान सहगल को गले लगाया और किस किया. मायशा ने ईशान से कहा कि अगर आज मैं इस शो से बाहर नहीं होती तो शायद आप इस शो से बाहर हो जाते. बता दें कि घर से बाहर होने के लिए , उमर रियाज, ईशान सहगल, अफसाना खान और सिंबा नागपाल नॉमिनेटिड थे.

Also Read: KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ संग टिप टिप गाने पर इस तरह किया डांस,रोहित शेट्टी से बोले बिग बी-फंसा दिया

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के एपिसोड में एक और एविक्शन हो सकता है. अब देखना है कि आज बिग बॉस 15 से किस कंटेस्टेंट का सफर खत्म होता है. बता दें कि पिछले हफ्ते शो से अकासा सिंह बेघर हो गई थी. अकासा एक सिंगर और परफॉर्मर हैं.

गौरतलब है कि सारे कंटेस्टेंट के घर से दिवाली गिफ्ट आया और इस दौरान जय भानुशाली अपनी बेटी तारा की तरफ से आया गिफ्ट देखकर भावुक हो गए. जय इमोशनल हो गए थे और रोने लगे थे. जय के घर से तारा के कपड़े और बलैंकेट आए थे.

Also Read: निक जोनास की बाहों में दिखीं प्रियंका चोपड़ा, इस तरह एक्ट्रेस ने लॉस एंजिल्स में पति संग मनायी दिवाली, PHOTOS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें