14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: ‘जंगल है आधी रात है’ पर डांस करते दिखे सलमान खान, खुद को बताया शेर, नया प्रोमो रिलीज, VIDEO

बिग बॉस 15 का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान 'जंगल है आधी रात है' पर बच्चों के साथ डांस करते दिख रहे है. प्रोमो काफी दिलचस्प है.

Bigg Boss 15 New Promo: सलमान खान का शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का नया प्रोमो (Bigg Boss 15 Promo) रिलीज हो गया हैं. इस बार का प्रोमो काफी मजेदार और दिलचस्प लग रहा है. ये प्रोमो देखने के बाद फैंस काफी उत्सुक हो गए है. इस प्रोमो से साफ हो गया है कि 2 अक्टूबर से शो कलर्स पर शुरू हो रहा है.

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 15 का प्रोमो अपने फैंस के साख शेयर किया है. प्रोमो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, सलमान खान है इस जंगल के शेर, तैयार हो जाए क्योंकि प्रतियोगी करने जा रहे हैं #BB15 के वाइल्ड जंगल में प्रवेश! क्या आप तयार हैं इनके स्वागत के लिए? शो शनिवार-रविवार को 9:30 बजे शुरू होगा.

इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान जंगल है आधी रात है सॉन्ग पर बच्चों के साथ डांस करते दिख रहे है. एक्टर का वीडियो में स्वैग देखते बन रहा है. इसे देखने के बाद फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक इंस्टा यूजर ने लिखा, बॉलीवुड का रियल टाइगर सलमान खान. एक यूजर ने लिखा, शो के लिएक बहुत उत्साहित है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सलमान भाई बेस्ट होस्ट है.

Also Read: BARC TRP Report: ‘अनुपमा’ फिर से टॉप पर, जानिए इस बार किन शोज ने टॉप 5 में मारी बाजी, LIST

वहीं, पिछले प्रोमो में सलमान जंगल में दिखे थे और पेड़ की आवाज( रेखा की आवाज) सुनाई दी थी. पेड़ को एक्टर विश्व सुन ट्री कहते है. विश्व ट्री कहती है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को ये जंगल करना होगा पार, तब जाकर खुलेंगे घर के द्वार. ये प्रोमो भी फैंस द्वारा काफी पसन्द किया गया था.

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इस बार बिग बॉस के घर के अन्दर अकासा सिंह, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, करण कुंद्रा, निशांत भट्ट, मीशा अय्यर, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, साहिल श्रॉफ, सिंबा नागपाल, उमर रियाज बन्द होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें