25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: सलमान खान ने मानी निया शर्मा की ये बात, ‘फूंक ले’ सॉन्ग पर एक्ट्रेस संग जमकर थिरके दबंग खान

बिग बॉस 15 में निया शर्मा ग्लैमरस अवतार में पहुंची. इस दौरान निया ने सलमान खान संग अपने सॉन्ग 'फूंक ले' पर जमकर डांस किया.

Bigg Boss 15: टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा वैसे तो हर बार अपनी बोल्ड औऱ ग्लैमरस फोटोज की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है. इस बार एक्ट्रेस अपने नये गाने ‘फूंक ले’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. निया बिग बॉस 15 में अपने गाने के प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जहां उन्होंने सलमान खान के साथ अपने सॉन्ग पर डांस भी किया. इसका वीडियो एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर किया है.

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर बिग बॉस 15 का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें एक्ट्रेस पिंक ब्रालेट और लहंगे में बेहद बोल्ड औऱ खूबसूरत दिख रही है. सलमान उनसे कहते है, ‘कभी दूध, लस्सी वाले गाने भी आएंगे या कभी दो घूंट या फूंक ले जैसे गाने ही…’ जिसके बाद एक्ट्रेस कहती है, ‘आप सबके साथ परफॉर्म करते हैं मुझे नहीं लगता आपने कभी मेरे साथ डांस किया है.’

सलमान खान, निया की बात मान लेते है और उनके सॉन्ग ‘फूंक ले’ पर साथ में डांस करते है. साथ ही निया उन्हें अपने गाने का हुक स्टेप भी सिखाती है. वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, भाईजान ने आग लगा दिया. असली हीरो है सलमान खान. एक दूसरे यूजर ने लिखा, निया का ये गाना सुपरहिट होगा. एक और यूजर ने लिखा, सलमान खान के एक्सप्रेशन तो देखो.

Also Read: Bigg Boss 15: राखी सावंत ने रोते हुए अपने पिता को लेकर शो में खोले बड़े राज, कहा- उन्होंने दो शादियां…

निया शर्मा बिग बॉस 15 में घरवालों के साथ टास्क भी करती है. इसके अलावा शो पर नेहा भसीन, बिग बॉस ओटीटी विनर दिव्या अग्रवाल भी पहुंची थी. बता दें कि नेहा इन दिनों एक के बाद म्यूजिक वीडियोज कर रही है. निया ने सात समंदर पार नामक म्यूजिक वीडियो में काम किया था.

निया शर्मा अपने फैशन औऱ यूनिक आउटफिट को लेकर चर्चा में रहती हैं. अपने कपड़ों को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती है. नागिन एक्ट्रेस की करियर की बात करें तो उन्होंने एक हज़ारों में मेरी बहना है, जमाई राजा, इश्क में मरजावां और नागिन 4: भाग्य का ज़हरीला खेल जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा वो रियलिटी शोज में भी भाग ले चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें