Bigg Boss 15 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है, आज से यह शो ऑन एयर होने जा रहा है. इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करते नजर आएंगे. शो में 15 कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेंगे. कई नामों से पर्दा उठ चुका है, कई नामों पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. इस बार का शो पिछले सीजन से काफी अलग होगा. शो के मेकर्स ने इस बार जंगल थीम दिया है, इसमें सेलेब्स को अन्य सीजन के मुकाबले काफी कम सुविधा मिलेगी.
बिग बॉस 15 का क्रेज हर किसी में है. यह शो काफी पोपुलर है. आज से यह शो शुरू हो रहा है, तो हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. सलमान खान का यह शो शनिवार (2 अक्टूबर) को रात साढ़े 9 बजे होगा. अगर आप किसी कारण टीवी पर प्रीमियर नहीं देख पाते हैं, तो वूट ऐप पर शो को स्ट्रीम कर सकते हैं.
दर्शक वीकेंड यानि शनिवार और रविवार को हर हफ्ते 9.30 बजे शो को देख सकते है. वहीं सोमवार से शुक्रवार को रात 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा. बिग बॉस 15 के प्रीमियर को आप कलर्स के साथ ही साथ वूट ऐप पर भी देख पाएंगे.
इस साल बिग बॉस के निर्माता शो की ‘जंगल थीम’ के साथ अपने दर्शकों को एक अनोखे अनुभव से रूबरू कराएंगे. बिग बॉस के घर में इंट्री करने से पहले कंटेस्टेंट को जंगल में रहना होगा. कंटस्टेंट को हर आराम पाने के लिए खूब संघर्ष करना होगा, जो कि रियलिटी शो के इतिहास में पहली बार होगा. ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि शो के कंटेस्टेंट्स को रुबीना दिलैक, गौहर खान और श्वेता त्रिपाठी की टीम्स में बांटा जाएगा.
बिग बॉस के घर में इस बार बिग बॉस ओटीटी से शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल नजर आएंगे. वहीं डोनल बिष्ट, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, अकसा सिंह, साहिल श्रॉफ, अफसाना खान और उमर रियाज के नाम पर भी कंफर्म मुहर लग चुकी है.वहीं उम्मीद के मुताबिक शो में जय भानुशाली, ईशान सहगल, मीशा अय्यर, साहिल श्रॉफ और विधि पंड्या भी नजर आ सकते हैं.
Posted By Ashish Lata