22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: टीवी पर पहली बार राखी सावंत को पति रितेश ने किया KISS, ऐसा था ड्रामा क्वीन का रिएक्शन

बिग बॉस 15 में अभी तक फैंस को राखी सावंत औऱ उनके पति रितेश के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिला है. लेकिन लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखी.

Bigg Boss 15: टीवी इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) इस समय बिग बॉस 15 में जमकर हंगामा कर रही हैं. राखी के पति रितेश की बिग बॉस के घर में जब से इंट्री हुई है, तब से ही फैंस को दोनों के बीच लड़ाई ही देखी है. अब लेटेस्ट एपिसोड में कपल एक-दूसरे को किस करते नजर आए.

राखी सावंत के पति को देखने के लिए फैंस को काफी लंबे समय का इंतजार करना पड़ा. हालांकि अभी तक सभी को यकीन नहीं होता कि सच में वो राखी के रियल पति है. इस बीच लेटेस्ट एपिसोड में दोनों कुछ हाउसमेट्स के साथ गार्डन एरिया में थे. इस दौरान वो अपनी शादी के बारे में बात करते दिखे. जिसके बाद सारे लोग किस किस किस बोलकर चिल्लाने लगे.

ये सुनने के बाद रितेश, राखी सावंत के पास गए और दोनों ने बड़े प्यार से एक दूसरे को देखा. रितेश ने सबके सामने राखी को किस कर लिया. हालांकि एक्ट्रेस रितेश के हावभाव से थोड़ा हैरान हो गई थी और काफी शरमाने लगी थी. जिसके बाद सारे घरवाले उन्हें चिढ़ाने लगे. बता दें कि जब रितेश की शो में इंट्री हुई थी, तो सलमान खान तक ने पूछा था कि राखी क्या सचमुच रितेश तुम्हारा पति है.

https://twitter.com/IamRealRitesh/status/1469188644984422400

वहीं, बिग बॉस 15 के घर के बाहर रितेश की पहली पत्नी और बेटे के साथ की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश की शादी साल 2014 में हुई थी. उनका एक बेटा भी है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है ये कहा नहीं जा सकता. गौरतलब है कि कुछ रिपोर्ट्स में भी यह भी कहा जा रहा है कि रितेश राखी सावंत के पति नहीं बल्कि सलमान खान के शो के ही कैमरामैन है.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान ने राखी सावंत को चिढ़ाया, पूछा- रितेश सच में आपके पति हैं या किराए पर लेकर आयी हो?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें