15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15:इस शख्स के साथ सलमान खान के शो में इंट्री लेना चाहती हैं राखी सावंत, पति रितेश को लेकर कही ये बात

बिग बॉस 15 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. शो के कंटेस्टेंट का अब धीरे- धीरे नाम सामने आ रहा है. इस बार एक बार फिर से राखी सावंत शो में हिस्सा लेना चाहती है और वो भी अपने पति रितेश के साथ.

Bigg Boss 15: सलमान खान का शो बिग बॉस 15, 2 अक्टूबर को प्रीमियर होगा. शो में इस बार कई बड़े चेहरे नजर आने वाले है. अब तक कई सेलेब्ल के नाम कन्फर्म हो गए है, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट, शमिता शेट्टी जैसे नाम शामिल है. वहीं, ड्रामा क्वीन राखी सावंत के पति रितेश के आने की भी चर्चा हैं. अब राखी ने खुलासा किया है कि शो में वो अपने पति के साथ जाना चाहती हैं.

राखी सावंत बिग बॉस के पहले सीजन का हिस्सा थी, जिसमें वो तीसरे रनर-अप थी. पिछले साल बिग बॉस 14 में भी उन्हें देखा गया था, और शो में उनकी वाइल्ड कार्ट इंट्री हुई थी. पिछले साल राखी ने काफी अच्छा गेम खेला था और दर्शको का दिल जीत लिया था. उनके आने से टीआरपी भी बढ़ी थी.

राखी एक बार फिर से बिग बॉस में जाना चाहती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में राखी ने कहा कि, ”वे अब मुझे सिर्फ वाइल्ड कार्ड एंट्री या गेस्ट के तौर पर बुलाते हैं, कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं. मुझे लगता है कि मुझे एक पूर्ण प्रतियोगी के रूप में जाने का मौका मिलना चाहिए, वास्तव में मुझे अपने पति रितेश के साथ बिग बॉस में भाग लेने में खुशी होगी.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान के शो का हिस्सा बनेंगी रिया चक्रवर्ती? इंटरनेट पर वायरल हो रही इस तसवीर ने दिया हिंट

राखी के पति रितेश अब तक दुनिया के सामने नहीं आए है. हालांकि उनके नाम की चर्चा इतनी हो गई है कि लोग उन्हें देखना चाहते है. कुछ लोगों को लगता है कि रितेश है ही नहीं. इसपर राखी कहती है, वो एक्जिस्ट करते है. मेरे पति रितेश को लो प्रोफाइल रखना पसंद है और इसलिए लोगों ने उन्हें नहीं देखा.

वहीं, जब राखी से पूछा गया कि क्या वह बिग बॉस का हिस्सा बनने के लिए सहमत होंगे अगर उन्हें शो की पेशकश की जाती है, इसपर एक्ट्रेस ने कहा. हां क्योंकि यह पूरी तरह से एक अलग बात है. बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी खबर आई थी कि रितेश बिग बॉस 15 में हिस्सा लेने वाले है.

Also Read: नेट वाली ड्रेस में सुरभि चंदना ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, लेटेस्ट फोटोज वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें