बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. अंतिम पड़ाव में आने के बाद शो के कंटेस्टेंट के बीच कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. बीतें दिनों शो के होस्ट ने घोषणा की थी कि इस सीजन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाया जा रहा है. जिसके बाद अब घर में कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसके बाद शमिता शेट्टी को ‘बिग बॉस 15’ के घर का कप्तान चुना गया है.
शमिता शेट्टी अब वह नई वीआईपी प्रतियोगी में से एक हैं. तेजस्वी के पास अब VIP का दर्जा नहीं है. लेकिन यह एपिसोड के ऑन एयर होने के बाद ही स्पष्ट होगा. हुआ यूं कि गैर-वीआईपी प्रतियोगियों प्रतीक सहजपाल, अभिजीत बिचुकले, निशांत भट, रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी को घर का नया कप्तान तय करना था. हालांकि यह उनके लिए आसान नहीं था, वे चर्चा करते हैं कि वीआईपी में से कौन बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसमें राखी सावंत, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी और तेजस्वी प्रकाश शामिल हैं. निशांत प्रतीक से कहता है: “मैं राखी को छोड़कर किसी को भी चुन सकता हूं.”
शमिता खेल में ‘निष्पक्ष कप्तान’ बनने का वादा करती है, राखी अपनी असहमति दिखाती है. अभिजीत और निशांत एक नाम तय करने की कोशिश करते हुए हॉर्न बजाते हैं, और निशांत कहता है कि अगर टास्क रद्द हो जाता है, तो यह सब अभिजीत की वजह से होगा. राखी अभिजीत के समर्थन में आती है और उसे शमिता के खिलाफ खेलने में मदद करती है. वहीं शमिता को लगता है कि राखी ने गेम को अपने हाथ में ले लिया है और घर के खिलाफ जा रही है.
Also Read: Bigg Boss 15 का विनर शिवांगी जोशी ने करण कुंद्रा को बताया, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये गुजारिश
अभिजीत बिचुकले ने ठान ली थी कि शमिता को कैप्टन नहीं बनने देंगे. जिसकी वजह से वह टास्त तक को रद्द करवाने की बात करते है. हालांकि बीच में बिग बॉस ने अभिजीत को डांट लगाई. कार्य के शुरू होने पर निशांत भट्ट आगे आए और उन्होंने राखी सावंत को कैप्टेंसी टास्क से बाहर निकाला. जिसके बाद देवोलीना आगे आईं और उन्होंने तेजस्वी को बाहर निकाला. देवोलीना के बाद प्रतीक सहजपाल ने करण कुंद्रा को बाहर निकाला. सभी के कप्तानी के कार्य से बाहर होने के बाद शमिता शेट्टी को कप्तान बना दिया गया.
Posted By Ashish Lata