29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट से इंप्रेस हुए वीआईपी सदस्य, सलमान खान ने करण कुंद्रा पर जमकर निकाली भड़ास, VIDEO

बिग बॉस 15 में शुक्रवार को हुए टास्क में कंटेस्टेंट्स ने जमकर हंगामा किया. देवोलीना भट्टाचार्जी से बहसबाजी करते हुए जहां शमिता शेट्टी अपने होश खो बैठी. जिसके बाद उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी.

बिग बॉस 15 में शुक्रवार को हुए टास्क में कंटेस्टेंट्स ने जमकर हंगामा किया. देवोलीना भट्टाचार्जी से बहसबाजी करते हुए जहां शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अपने होश खो बैठी. जिसके बाद उन्हें मेडिकल हेल्प लेनी पड़ी. वहीं करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) एकदूसरे से भिड़ गये. करण ने गुस्से में प्रतीक को धक्का दे दिया. वहीं तेजस्वी के आरोपों के बाद रो पड़े. लेकिन इसके बाद वो खुद को संभालकर वीआईपी कंटेस्टेंट्स के पास गये और उनके डिनर के बारे में पूछा.

प्रतीक के वीआईपी रूम से जाने के बाद राखी सावंत ने कहा कि, इतना सबकुछ होने के बाद भी वो डिनर के बारे में पुछ रहा है, वो वाकई एक अच्छा इंसान है. उनकी इन बातों को देवोलीना, अभिजीत और रितेश का भी समर्थ मिलता है. हालांकि उस समय रश्मि देसाई वहीं मौजूद नहीं थी. राखी ने यहां तक कह दिया कि वो अगर टॉप 2 में प्रतीक के साथ आती है तो वो ट्राफी उसको दे देंगी.

वहीं शनिवार को वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, करण कुंद्रा की जमकर क्लास लगानेवाले हैं. उन्होंने टास्क के दौरान निशांत को गीली मिट्टी फेंककर मारा था. जिसके बाद प्रतीक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया तो करण ने उन्हें धक्का दे दिया. इसके बाद दोनों के बीच एक तनातनी देखने को मिली, हालांकि निशांत ने जोर जबरदस्ती से दोनों को अलग किया.

शो को लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान भड़कते हुए कह रहे हैं, करण बीच बीच में आपकी अक्ल कहां घास चरने चली जाती है? आपके पास जब शब्द नहीं होते, तो आप हाथ पैर चलाने पर उतर आते हो. करण कहते हैं कि उन्हें किसी को भी चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. इसके बाद सलमान गुस्से से कहते है कि ,” मैं आ जाऊं, घर के अंदर? मुझे उठाके पटक के दिखाओ. जिसे सनुकर सभी घरवाले शॉक्ड रह जाते हैं.

Also Read: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर जिला कलेक्टर ने साझा की ये खास जानकारी, माननी होंगी ये शर्तें

बता दें कि, घर से एलिमिनेट होने के लिए घर से सभी नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स हैं. हालांकि पिछले टास्क में निशांत भट्ट और राजीव अदातिया खुद को सेफ करने में कामयाब रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें