19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: इस कंटेस्टेंट को पसन्द करती हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, महेश मांजरेकर के सवाल से हुआ शो पर खुलासा

बिग बॉस 15 में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत बिचुकले की इंट्री हो गई है. इस दौरान देवोलीना ने कहा कि वो उमर रियाज को पसन्द करती है.

Bigg Boss 15: कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो बिग बॉस 15 का लेटेस्ट वीकेंड का वार एपिसोड काफी मजेदार रहा. रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और बिग बॉस मराठी फेम अभिजीत बिचुकले ने घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले ली है. इस दौरान तीनों शो के होस्ट सलमान खान से मिले. जबिक स्पेशल गेस्ट के रूप में आए महेश मांजरेकर ने तीनों से कई मजेदार सवाल पूछे.

देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले से महेश मांजरेकर और सलमान खान ने बातें की. इस दौरान महेश ने उनसे पूछा, इस घर में सबसे कट्रोलिंग कौन है. इस पर रश्मि कहती हैं, शमिता शेट्टी. महेश उनसे पूछते है, सबसे फट्टू खिलाड़ी कौन है. इस पर देवो करण कुंद्रा का नाम लेती है.

वहीं, विशाल कोटियन के लिए देवोलीना भट्टाचार्जी की नापसंदगी उनके बयानों में काफी स्पष्ट थी. देवो ने उसका नाम इतने बार लिया कि सलमान और महेश उन्हें चिढ़ाने लगे. देवोलीना ने इससे इनकार किया और कहा कि वह किसी भी हाल में विशाल के प्यार में नहीं पड़ेंगी. महेश ने एक और सवाल किया और पूछा कि क्या उन्हें करण कुंद्रा से प्यार हो सकता है.

Also Read: Bigg Boss 15: शमिता शेट्टी की धमाकेदार वापसी, टॉप 5 कंटेस्टेंट के अलावा सभी सदस्य होंगे शो से बाहर! VIDEO

महेश मांजरेकर के इस सवाल का जवाब देते हुए देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, कऱण को तो प्यार हो चुका है सर. अभी मैं उससे प्यार करके क्या करुंगी. वहीं, उन्होंने जब उमर रियाज के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने कहा कि, हां मुझे पसंद है उमर वैसे तो. प्यार की बात नहीं बोल सकती लेकिन मुझे वह पसंद है. वह एक अच्छा लड़का है.

वहीं, बिग बॉस 15 में शमिता शेट्टी की भी इंट्री हो चुकी हैं. शमिता खराब तबीयत की वजह से घर से बाहर आना पड़ा था. एक्ट्रेस ने आते ही घरवालों पर जमकर निशाना साधा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें