19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: डबल एविक्शन में बाहर हुए राखी के पति और ये कंटेस्टेंट, रितेश से बोली एक्ट्रेस- भाग मत जाना

'बिग बॉस 15' में वीकेंड का वार में इस हफ्ते रितेश और राजीव अदातिया को बेघर होना पड़ा. इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15′ (Bigg Boss 15) में वीकेंड का वार में पिछले दिनों ही शो के होस्ट सलमान खान ने राखी सावंत के पति रितेश की जमकर क्लास लगाई थी. अब इस हफ्ते दो कंटेस्टेंट को बेघर होना पड़ा. इस बार डबल एविक्शन हुआ और इसमें रितेश औऱ कंटेस्टेंट राजीव अदातिया को शो को अलविदा कहना पड़ा. शो में दोनों कंटेस्टेंट ने वाइल्ड कार्ड के रूप में इंट्री की थी.

बिग बॉस 15 में राजीव अदातिया, रितेश से पहले आए थे. रितेश ने अपनी पत्नी राखी सावंते के साथ घर में इंट्री लिया था. हालांकि घरवालों और दर्शकों को एलिमिनेशन की उम्मीद थी. रितेश के बाहर जाने की खबरें पहले से सोशल मीडिया पर चल रही थी. सबसे पहले एलिमिनेट होने वाले रितेश थे औऱ उन्हें कम वोट मिलने की वजह से बाहर होना पड़ा.

रितेश के एलिमिनेट होने पर राखी सांवत थोड़ा परेशान हो गई. राखी को डर है कि वो उसे छोड़कर विदेश ना चला जाए. जैसे ही रितेश का नाम सलमान खान ने लिया राखी थोड़ा इमोशनल हो गई. वो अपने आंसू रोक नहीं पाई और रितेश से कहा कि मुझे छोड़कर मत जाओ. तुम भाग मत जाना. कनाडा वगरैह. राखी को उसके विदेश जाने की चिंता सता रही थी.

Also Read: Bigg Boss 15: तेजस्वी प्रकाश ने उमर रियाज से कहा- मैं मां बनने वाली हूं! सलमान खान ने दिया फिर ऐसा रिएक्शन

वहीं, रितेश ने राखी को खेल खेलने के लिए कहा और उसे उसके लिए ट्रॉफी जीतने के लिए कहा. जैसे ही वह रोने लगी और रितेश से उसे नहीं छोड़ने का रिक्वेस्ट किया. रितेश ने कहा, अरे नहीं छोडूंगा. जबकि राजीव के एलिमिनेट होना किसी ने सोचा नहीं था. उसका नाम सुनकर शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई इमोशनल हो गई थी. बता दें कि लंदन में जन्मे और पले-बढ़े राजीव अदातिया एक पूर्व मॉडल हैं. वह अब एक बिजनेसमैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गए हैं.

Also Read: सलमान खान ने ‘जुम्मे की रात’ गाने पर किया जबरदस्त डांस, अनिल कपूर ने भी दिया ऐसे साथ, VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें