18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा हुए इमोशनल, तो जय भानुशाली पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- आपके ना होने से कोई…

बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने जय भानुशाली को जमकर लताड़ लगाई. वहीं करण कुंद्रा अपने बचपन को यादकर इमोशनल हो गए.

Bigg Boss 15 Weeken Ka Vaar Episode: ‘बिग बॉस 15’ में दर्शकों को भरपूर हंगामा और ड्रामा देखने को मिल रहा है. वीकेंड का वार एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए. इस दौरान कार्तिक ने कंटेस्टेंट्स से कुछ सवाल किए. वहीं, कंटेस्टेंट करण कुंद्रा (Karan Kundra) अपने बचपन को यादकर इमोशनल हो गए.

वीकेंड का वार एपिसोड में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म धमाका का प्रमोशन करने आए. इस दौरान एक्टर ने घर वालों से पूछा कि कौन है जो आपको लगता है शो की टीआरपी घटा रहा है. इस पर निशांत भट्ट ने जया भानुशाली का नाम लिया. यहां तक की जय ने भी खुद अपना ही नाम लिया. बता दें कि घर के अन्य सदस्यों ने भी जय का ही नाम लिया.

वहीं, सलमान खान, जय भानुशाली पर काफी गुस्सा करते दिखे. उन्होंने जय से कहा कि जय शो में सिर्फ एक आवाज हैं. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसक बाद जय कहते है कि, क्या मैं कुछ कह सकता हूं. इसपर सलमान कहते है, कुछ मत कहिये. जहां पर आपको कहना है वहां पर तो आप कह नहीं रहे हो. आपके ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता.

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट करण कुंद्रा अपने पास्ट को यादकर भावुक हो गए. दरअसल, तेजस्वी, करण कुंद्रा से पूछती है कि उन्होंने शमिता के कैरेक्टर सुधार की जिम्मेदारी क्यों ली है. इससे असहमत होकर, करण ने कहा कि वह राजीव के लिए चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा था, जो शमिता से अपनी बाते कहने में असमर्थ था.

Also Read: Rajkumar-Patralekha Wedding: राजकुमार राव ने पत्रलेखा को किया प्रपोज, कहा- मुझसे शादी करोगी, VIDEO VIRAL

इस दौरान करण ने कहा कि वो समझता है कि जब कोई व्यक्ति अपने प्रियजन से बात करने में सक्षम नहीं होता है तो उसे कैसा लगता है क्योंकि उसे उस तरह का आराम या प्यार नहीं मिलता जिसकी वह उम्मीद कर रहा है. उन्होंने अपने कदम को सही ठहराते हुए उन परिस्थितियों के बारे में बात की जिनका उन्होंने बचपन में सामना किया था. एक्टर ने कहा, काश मेरे पास कोई होता बचपन में, किसी से बात कर सकता, तो मैं आज इस सिचुएशन में नहीं होता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें