रियेलिटी शो बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस विधि पांड्या भी इंट्री करने जा रही हैं. उन्होंने साल 2014 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था और कम समय में ही सफलता हासिल की है.
vidhi pandya | instagram
उन्होंने मुंबई के सेंट लॉरेंस हाई स्कूल में पढ़ाई की है और फिर सोफिया कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी. उन्होंने 2014 में फेमस शो तुम ऐसे ही रहना से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने किरण माहेश्वरी का किरदार निभाया था.
vidhi pandya | instagram
इसके बाद वो बालिका वधू में नजर आईं और साल 2016 में सीरियल उड़ान में अपने किरदार इमली के साथ एक घरेलू नाम बन गई. मोहित कुमार के साथ वो एक दूजे के वास्ते 2 में लीड रोल में नजर आई थीं.
vidhi pandya | instagram
साल 2018 में विधि पांड्या विवाद में फंस गई, जब उनका नाम उड़ान के निर्देशक पवन कुमार के साथ जुड़ा. दोनों की डेटिंग की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं.
vidhi pandya | instagram
बताया जाता है कि इन अफवाहों की वजह से उन्होंने अपनी नौकरी खो दी. पिछले दिनों विधि ने ईटाइम्स टीवी से खास बातचीत में कहा था, “मैं फिलहाल किसी के साथ नहीं हूं. मैं सिंगल हूं. लेकिन यह नहीं कहूंगी कि मैं मिंगल नहीं होना चाहती हूं.''
vidhi pandya | instagram
उन्होंने आगे कहा, अगर मुझे कोई अच्छा लड़का मिल जाए तो क्यों नहीं? मेरा सपना शादी करने का है. मैं शादी में विश्वास करती हूं. यह बेहद खूबसूरत होता है. मैं अपनी लाइफ में किसी के साथ रहना पसंद करूंगी."
vidhi pandya | instagram
बता दें कि, विधि पांड्या सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं.
vidhi pandya | instagram