15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: इस हसीना के प्यार में पड़े अब्दु रोजिक, खुलेआम किया प्यार का इजहार, देखें VIDEO

बिग बॉस के घर में हर दिन रिश्ते बदलते रहते है. अब शो के पॉपुलर कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक का दिल एक हसीना पर आ गया है. अब्दु को उनके आगे-पीछे घूमते हुए देखा जा सकता है. आइये जानते हैं कौन है वो अदाकारा जिन्होंने अब्दु का दिल चुरा लिया है.

बिग बॉस 16 की धमाकेदार एंट्री हो चुकी है. शो में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. कभी घर में जोरदार लड़ाई देखने को मिल रही है, तो किसी के दिल एक दूसरे के साथ मिल रहे हैं. कुछ हफ्तों में टीना दत्ता और शालीन भनोट की दोस्ती गाढ़ी हो गई है. वहीं गौतम सौंदर्या के प्यार में पागल हो गए हैं. शो के ब्लॉकबस्टर कंटस्टेंट और हम सब के फेवरेट अब्दु रोजिक को भी प्यार हो गया है. उनका दिल घर के किसी हसीना ने जीत लिया है.

इस हसीना के लिए धड़का अब्दू का दिल

दरअसल शो का एक नया प्रोमो कलर्स की ओर से जारी किया गया है. इस प्रोमो में अब्दू, शिव और स्टैन एक साथ बैठकर बातचीत कर रहे हैं. जिसके बाद दोनों अब्दु से पूछते हैं कि इस घर में उन्हें कौन पसंद है. इसपर अब्दु कहता है कि वह निमृत को देखकर उसे कुछ-कुछ होता है. पेट में बटरफ्लाई फील होता है. इतना ही नहीं अब्दु को निमृत की ढेर सारी तारीफ करते हुए भी देखा गया था. सिंगर कहते है निमृत आप बहुत ज्यादा सुंदर है…आपकी ड्रेस में काफी अच्छी है. जिसपर निमृत कहती है, वह उन्हें काफी अच्छा महसूस करवाते हैं.


Also Read: Indian Idol 13 के मंच पर गोविंदा ने पत्नी सुनीता को सरेआम किया किस, बेटी टीना ने छुपाया अपना चेहरा, VIDEO
साजिद ने की अब्दु की टांग खिचाई

साजिद बताता है कि अब्दु निमृत को पसंद करता है और उनसे शादी करने के लिए भी सहमत हो गया है. बता दें कि बीते दिनों का जिक्र करते हुए जब अब्दु से पूछा था कि क्या वह निमृत से शादी करना चाहता है और उन्होंने अंगूठा दिखाया. साजिद का कहना है कि निमृत अब्दु को पसंद करती है, लेकिन यह प्लेटोनिक है, लेकिन अब्दु सच में निमृत को पसंद करता है. आपको बता दें कि जब पहले वीकेंड के वार में सलमान खान ने डिनर पार्टी के दौरान अब्दु को उनके साथ एक और को अनवाइट करने के बारे में कहा था, तो सिंगर ने निमृत को चुना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें