14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस के घर में Abdu Rozik हुए इमोशनल, छोटे भाईजान को रोता देख शिव-नागोरी भी नहीं रोक पाए आंसू, VIDEO

Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में इन-दिनों नॉमिनेशन टास्क चल रहा है. जहां सुंबुल और गौतम को प्रियंका और अब्दू में से किसी एक को सेव करना था. जिसके बाद सभी ने अब्दू को नॉमिनेट कर दिया. इस वाक्या के बाद सिंगर काफी उदास हो गए और रोने लगे.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के घर में इन-दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट कई मुद्दों पर एक दूसरे से भिड़ रहे है. बीते दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ. जहां घरवालों के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिला, कई कंटेस्टेंट ने अपने दोस्तों को ही घर से बेघर करने के लिए नॉमिनेट कर दिया. हालांकि फैंस को झटका तब लगा, जब गौतम और सुंबुल को प्रियंका और अब्दू में से किसी एक को नॉमिनेट करना था. दोनों ने सबके चहेते अब्दू रोजिक का नाम लिया. इस बात के बाद अब्दू काफी उदास हो गए और उन्हें इमोशनल होते देखा गया.

अब्दू हुए इमोशनल

सुंबुल तौकीर और गौतम की ओर से नामांकित किए जाने के बाद अब्दु रोजिक भावुक हो गए. वह प्रियंका चौधरी के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहा था. सुंबुल ने ये कहकर अब्दू को बचाने से मना कर दिया, कि उन्हें कुछ समझ नहीं आता है. उन्होंने यह भी कहा कि अब्दु उससे कम सक्रिय है. इस बात को सुनकर अब्दू गुस्से में बाहर आए और भावुक हो गए. उन्हें यह कहते हुए सुना गया, ”अब से प्रियंका और सुंबुल उनकी दुश्मन हैं. उन्होंने यहां तक​कह दिया कि वह भले ही छोटे हों, लेकिन यहां गेम खेलने वाले बड़े लोगों से बेहतर हैं. यह कहकर वह वॉशरूम चला गया.


Also Read: Bigg Boss 16: घर से बेघर हुई मान्या सिंह, सुंबुल खान और शालिन भनोट पर लगाया ये आरोप
अब्दू को देख शिव और नागोरी हुए इमोशनल

वॉशरूम से जब अब्दू बाहर आये, तो उनकी आंखों में आंसू थे और उन्होने शिव और एमसी स्टेन को गले लगा लिया. अब्दू को रोता देख शिव और गोरी नागोरी भी भावुक हो गए. उन्होंने अब्दू से कहा कि वह कहीं नहीं जा रहा है, फिर भी अब्दू को यकीन नहीं हुआ और उसने कहा कि किसी को भी शो से बाहर किया जा सकता है. इस बीच, अब्दू के साथ सौंदर्या शर्मा, गौतम विग, गोरी नागोरी, निमृत कौर और शिव ठाकरे भी नॉमिनेटेड हुए है. बता दें कि अब्दू को लोग बाहर काफी ज्यादा पसंद करते है. बिग बॉस 16 का सबसे क्यूट कंटेस्टेंट एक 8 या 9 साल के बच्चे जैसा दिखता है, लेकिन वास्तव में 19 साल का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें