10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: इस घटना से आहत हैं अब्दू रोजिक, बोले- इसके बाद साजिद खान पर ज्यादा भरोसा नहीं रहा…

अब्दु रोजिक ने कहा, “रीयल लाइफ में कभी-कभी यह अच्छा नहीं होता है. सारी दुनिया तमाशा देख रही है. मेरे पापा-मम्मी देख रहे हैं. भाई साजिद ने मुझसे कहा '(मैं) लिखूंगा आई लव निमृत.' मैं भी खुश था. मैं अपनी पीठ कैसे देखता कि वह क्या लिख रहे हैं.

बिग बॉस 16 से अब्दु रोजिक और साजिद खान बाहर हो गये हैं. बताया गया कि अब्दु को एक अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी करनी थी. तजाकिस्तान के सिंगर ने हाल ही में शो के प्रतियोगियों के साथ अपने बंधन के बारे में बात की और प्रतियोगी साजिद खान के बारे में अपने विचार रखे.

इस घटना से आहत हैं अब्दु रोजिक

कोईमोई के साथ एक इंटरव्यू में अब्दु रोज़िक से बिग बॉस के घर में प्रतियोगी साजिद खान के साथ उनकी बॉन्डिंग के बारे में पूछा गया. निमृत कौर अहलूवालिया के बर्थडे के एपिसोड में साजिद खान ने अब्दु की पीठ पर ‘आई लव टट्टी’ लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर डायरेक्टर की खूब आलोचना हुई. सलमान खान ने भी फिल्म निर्माता को लताड़ा. उन्होंने इस घटना पर खुलकर प्रतिक्रिया दी.

इसके बाद मुझे साजिद पर ज्यादा भरोसा नहीं रहा

अब्दु रोजिक ने कहा, “रीयल लाइफ में कभी-कभी यह अच्छा नहीं होता है. सारी दुनिया तमाशा देख रही है. मेरे पापा-मम्मी देख रहे हैं. भाई साजिद ने मुझसे कहा ‘(मैं) लिखूंगा आई लव निमृत.’ मैं भी खुश था. मैं अपनी पीठ कैसे देखता कि वह क्या लिख रहे हैं. उस पर यकीन किया. मुझे भाई साजिद पर भरोसा है. इसके बाद मुझे उनपर ज्यादा भरोसा नहीं रहा. इसके बाद मैं दुखी हो गया. अगर आपका सबसे अच्छा दोस्त आपकी पीठ पर ऐसा लिख रहा है जिसे पूरी दुनिया देख रही है – यह अच्छा नहीं है.”

Also Read: Bhabi Ji Ghar Par Hai के टिल्लू ने दिया था बजरंगी भाईजान के इस किरदार के लिए ऑडिशन,फेमस है सलीम जैदी का जुमला
इस वीकेंड बिग बॉस से बाहर हो गये साजिद खान

बता दें कि, इस वीकेंड तो साजिद खान भी बिग बॉस हाउस से बाहर हो गए. सुम्बुल तौकीर खान, निमृत कौर अहलूवालिया, एम सी स्टैन और शिव ठाकरे सहित उनके कई घरवाले घोषणा सुनते ही रोते हुए नजर आये. अपने विदाई भाषण में साजिद रोते हुए हाथ जोड़कर बोले, “जिस किसी से भी मेरे झगड़े हुए हो, मैं हाथ जोड़कर से माफी मांगता हूं. लेकिन आप लोगो का बहुत सपोर्ट रहा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें