23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: इस हसीना को देखकर अब्दू रोजिक का धड़का दिल, शिव ठाकरे बोले- लड़का जवान हो गया

'बिग बॉस 16' में अब्दू रोजिक सबसे क्यूट कंटेस्टेंट है. अब्दू को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है. अब्दू का दिल एक कंटेस्टेंट पर आ गया है. चलिए आपको बताते है वो कौन है.

Bigg Boss 16: सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) अब काफी रोमांचक हो गया है. शो में एक तरफ शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच प्यार-मोहब्बत दिख रहा है. तो दूसरी तरफ अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) का दिल निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) के लिए धड़क रहा है. नया प्रोमो सामने आया है. इसमें अब्दू काफी क्यूट लग रहे है.

निमृत कौर के लिए धड़का अब्दू का दिल

‘बिग बॉस 16’ में कुछ कंटेस्टेंट के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है. इस लिस्ट में अब्दू रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया का नाम शामिल है. नये प्रोमो में अब्दू रोजिक, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के साथ दिख रहे है. दोनों उन्हें निमृत को लेकर पूछते है कि, जब वो आसपास होती है तो उनके पेट में बटरफ्लाई फील होता है. इसपर अब्दू कहते है- हां. जिसके बाद शिव कहते है- लड़का जवान हो गया.

इस शख्स की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

हाल ही में खबरें थी की बिग बॉस 16 में अब्दू रोजिक के प्रतिद्वंद्वी हसबुल्ला मैगोमेदोव वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि वो शो में एंट्री करेंगे. अब देखना है कि वो आते है या नहीं. बता दें कि अब्दू तजाकिस्तानी सिंगर है. उनका एक Youtube चैनल है जिसका नाम Avlod Media है, जिनपर उनके खूब सारे फॉलोअर्स है.

Also Read: Bigg Boss Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने जमकर लगाई शालीन भनोट की क्लास, घर से कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता

बिग बॉस 16 का पहला एलिमिनेशन

बिग बॉस 16 का पहला एलिमिनेशन हो गया है. श्रीजिता डे घर से बाहर हो गई है और वो पहली कंटेस्टेंट है. श्रीजिता कई लोकप्रिय शो में नजर आ चुकी है. वो टीवी शो ये जादू है जिन्न, अन्नू की हो गई वाह भाई वाह और नजर, उतरन में नजर आ चुकी है. बता दें कि गोरी नागोरी से लड़ाई के बाद उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. दोनों की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें