9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 Elimination: मिड एविक्शन में बिग बॉस के घर से ये कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट, फैंस को लगा झटका

बिग बॉस 16 में जब भी वीकेंड का वार आता है, नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के सिर पर एलिमिनेशन की तलवार लटकती है. इस हफ्ते अंकित गुप्ता घर से बेघर हो गये हैं. उन्हें जनता के वोट से नहीं बल्कि घरवालों की ओर से एलिमिनेट किया गया है.

बिग बॉस 16 में इस बार वीकेंड का वार काफी मजेदार होने वाला है. जहां एक तरफ सलमान खान शालीन भनोट और एमसी स्टेन की क्लास लगाते हुए दिखाई देंगे. वहीं दूसरी ओर इस बार एविक्शन भी होगा. इस हफ्ते नॉमिनेशन टास्क के दौरान अंकित गुप्ता, श्रीजिता डे और विकास मनकतला को घरवालों ने नॉमिनेट किया था. बाद में अंकित को प्रियंका ने इनामी राशि से 25 लाख रुपये की कुर्बानी देकर एलिमिनेट होने से बचाया. लेकिन ऐसा लगता है कि अंकित पर एलिमिनेशन की तलवार अब भी लटक रही है. जी हां घरवालों ने इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

अंकित गुप्ता हुए नॉमिनेट

द खबरी के अनुसार, होस्ट सलमान खान ने सभी घरवालों को बजर दबाने और शो में जिसका सबसे कम योगदान है. उसका नाम लेने के लिए कहा. इस प्रक्रिया में अंकित को सबसे ज्यादा वोट मिले, सभी घरवालों का मानना था कि उनका घर में सबसे कम योगदान है और वह कोई भी टास्क ठीक तरह से नहीं करते हैं. जिसके बाद उसी वक्त उन्हें शो से बेघर कर दिया गया. इधर अंकित के फैंस उनके जाने से बिल्कुल भी खुश नहीं है. उन्होंने कथित तौर पर दर्शकों के वोटों के बजाय घरवालों की ओर से एविक्शन करने पर मेकर्स को फटकार लगाई है. कई लोगों ने तो यहां तक​कह दिया कि अगर अंकित नहीं होगा तो वे बिग बॉस 16 नहीं देखेंगे.


Also Read: Bigg Boss 16: अर्चना गौतम से लेकर शिव ठाकरे तक, जानें बिग बॉस के घर में बंद कंटेस्टेंट की कुल संपत्ति
https://twitter.com/karanrockxx_/status/1606030632831721482
शालीन और एमसी को सलमान खान ने लगाई फटकार

इस बीच, सलमान ने बिग बॉस 16 के घर के अंदर अपने व्यवहार को लेकर वीकेंड का वार में एमसी स्टेन और शालीन भनोट की क्लास लगाई. नॉमिनेशन टास्क के दौरान, स्टेन और शालीन दोनों के बीच बहस हो गई, जहां दोनों ने एक-दूसरे को धमकी दी. जबकि स्टेन ने उन्हें बाहर घर से उठवाने की बात भी कही. इधर घर के बाहर शालीन के माता-पिता ने भी एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें कहा कि उन्हें लोगों से धमकियां मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें