Loading election data...

Bigg Boss 16: बिग बॉस पर चोरी का इल्जाम लगाना अर्चना गौतम पर पड़ा भारी, सलमान खान ने लगाई क्लास, VIDEO

बिग बॉस में आज शुक्रवार का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. जहां होस्ट सलमान खान आज अर्चना गौतम और शालीन भनोट की क्लास लगाते दिखाई देंगे. वहीं जाह्नवी कपूर और सनी कौशल घर के अंदर चार चांद लगाएंगे.

By Ashish Lata | November 4, 2022 10:16 AM
an image

बिग बॉस 16 ड्रामा और मनोरंजन से भरपूर रहा है, जिसमें प्रतियोगी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. बीते दिनों कोर्ट रूम का टास्क हुआ, इसमें कंटेस्टेंट ने एक दूसरे के पोल खोले. इधर ‘चिकन-ऑब्सेस्ड’ शालीन भनोट अपने चिकन के लिए परेशान है. वहीं दूसरी तरफ टीना अपने पेट को खोने से काफी दुखी है और वह फूट-फूटकर रो रही है. जैसा कि आज शुक्रावर का वार है. जिसमें सलमान खान को अर्चना गौतम और शालीन भनोट की क्लास लगाते देखा जा सकता है.

शो के मेकर्स पर आग बबूला हुई अर्चना

दरअसल कलर्स की ओर से आने वाले प्रोमो में, अर्चना गौतम को धर में एक बार फिर ड्रामा करते देखा जा सकता है. वह अपने आरोपों के खेल से शुरू होती है, जब वह स्टोर रूम सेक्शन में अपना बैग नहीं ढूंढ पाती थी. अर्चना आगबबूला हो गई और निर्माताओं पर उनके चार बैग चोरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ”मेरे पास चार बैग थे, वे चारों मेरी वैनिटी से गायब हो गए हैं. किसने मेरा बैग चुराया, अब देखिए मैं शो का क्या करूंगी…अब मुझे कोई नहीं रोक सकता.


Also Read: Bigg Boss 16: पेट डॉग की मौत की खबर सुन फूट-फूट कर रोने लगी टीना दत्ता, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला
अर्चना को सलमान खान ने लगाई फटकार

अर्चना शो के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करती हैं और अपनी नाक पर निशान लगाकर बिल्ली की तरह नजर आ रही हैं. बाद में शुक्रवार का वार में, सलमान खान अर्चना से बात करते हैं और उसे उसके रवैये के बारे में बताते हैं. सलमान कहते हैं, ”मुझे नहीं पता कि तुम किस तरह के लोगों से दोस्ती करती हो…हम उन लोगों की तरह नहीं हैं, जो आपके कपड़े चुराते हैं.” बाद में, होस्ट सलमान को शालीन भनोट को चिकन के बारे में उनकी जिद्द के लिए स्कूली शिक्षा देते देखा गया, वे कहते हैं, ”कार्य शुरू होने से पहले और सोने से पहले चिकन के बारे में आपका शालिन बहुत कुछ घूम रहा है…आपको अपने चिकन पर नहीं ट्रॉफी जीतने पर ध्यान देना चाहिए.”

Exit mobile version