13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16 Confirmed Contestants: शिविन नारंग से लेकर जन्नत ज़ुबैर तक, ये सेलेब्स होंगे शो का हिस्सा

Bigg Boss 16 Confirmed Contestants: सलमान खान के शो बिग बॉस 16 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है. जिसमें शिविन नारंग, कनिका मान, जन्नत जुबैर जैसे सेलेब्स का नाम शामिल है.

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो बिग बॉस का हर साल फैंस बेसब्री से इंतजार करते है. इस शो में हर बार कई ऐसे कंटेस्टेंट आते है, जो फैंस को इंप्रेस करते है. शो में भाईजान यानी सलमान की होस्टिंग के फैंस दीवाने है. वह हर वीकेंड दर्शकों के एंटरटेनमेंट के साथ-साथ कंटेस्टेंट की क्लास लगाते है. ऐसे में इस साल बिग बॉस 16 का आगाज 1 अक्टूबर से होने वाला है. जिसको सलमान खान ही होस्ट करेंगे. अब इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है.

ये हैं बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स

शिविन नारंग शायद बिग बॉस 16 में आने वाले पॉपुलर टीवी स्टार है. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 10 से पहले कलर्स के लिए शो किए हैं. खबर था कि शिविन बिग बॉस 15 में ही आने वाले थे, हालांकि किसी कारण बात नहीं बनी. कनिका मान का बिग बॉस 16 में आना पक्का हो गया है. सूत्रों के अनुसार वह निश्चित रूप से शो में हैं. सूत्रों का कहना है कि जन्नत जुबैर ने भी शो के लिए हां कह दी है. फैसल शेख की अभी पुष्टि नहीं हुई है. जन्नत ज़ुबैर शो में एकदम सही छोटा पैकेट बड़ा धमाका है.

टीना दत्ता होंगी शो का हिस्सा

खूबसूरत मदीराक्षी मुंडले भी बिग बॉस 16 में आने वाली हैं. वह अपने शो सिया के राम के लिए जानी जाती हैं. मदीराक्षी ने साउथ की फिल्में भी की हैं. बिग बॉस 16 में उड़िया एक्ट्रेस प्रकृति मिश्रा भी नजर आएंगी. उन्हें बिट्टी बिजनेस वाली में देखा गया था. 2022 में, वह सह-कलाकार बाबूशान मोहंती की पत्नी और ससुर के साथ विवाद में पड़ गईं थी. शालीन भनोट में बिग बॉस 16 का नाम पक्का है. वह दलजीत कौर के पूर्व पति हैं. इससे पहले वह खतरों के खिलाड़ी 12 कर चुके हैं. बिग बॉस 16 में टीना दत्ता भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी. इस साल, वह आखिरकार अंदर जा रही है. टीना पूरे शो की बहुत बड़ी फैन रही हैं.

Also Read: Bigg Boss 16: 1000 करोड़ नहीं, बल्कि इतने करोड़ में इस सीजन को होस्ट करेंगे सलमान खान, देखें डिटेल्स
सलमान खान चार्ज करेंगे इतनी फीस

सलमान खान ने बिग बॉस 16 को होस्ट करने के लिए 1000 करोड़ रुपये फीस के तौर पर ली है. हालांकि अब रिपोर्ट की मानें तो ये खबरें झूठी है. मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस ओटीटी वापस नहीं आएगा, क्योंकि सीजन 1 ने उतना बेहतर टीआरपी नहीं कमाया. ऐसे में कहा ये भी जा रहा है कि सलमान खान को सीजन 16 के लिए पिछले सीजन से भी कम फीस मिलेगी. पिछले साल ऐसी खबरें थीं कि सलमान ने बिग बॉस 15 के लिए 350 करोड़, और अगर रिपोर्ट्स सही हैं, तो इस साल उन्हें इससे कम मिलेगा. खैर, न तो शो के निर्माताओं और न ही सलमान ने कभी भी आधिकारिक तौर पर सुपरस्टार की ओर से ली जाने वाली फीस पर चर्चा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें