Bigg Boss 16 : दुनिया के सबसे छोटे सिंगर हैं अब्दु रोजिक, इतनी है नेटवर्थ
19 वर्षीय अब्दु रोजिक अपने इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब चैनल से 2 करोड़ रुपये कमाते हैं. अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. गौहर खान ने ट्वीट किया कि, 'क्या हम अब्दु रोजिक को बीबी16 की ट्रॉफी दे सकते हैं? प्लीज."
बिग बॉस सीजन 16 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पहले दिन से ही विवादित शो चर्चा में आ गया है. शो में कई नामचीन चेहरों की एंट्री हुई है जो एक्टर, डांसर, सिंगर्स और रैपर्स हैं. इस बार शो में सलमान खान ने ताजिकिस्तान के रहनेवाले अब्दु रोजिक को भी कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री दी है. वह दुनिया के सबसे छोटे सिंगर्स में से एक हैं. वो घर में सबका दिल जीत रहे हैं. साथ ही वो अपने डांस और सिगिंग से घरवालों का दिल जीत रहे हैं. आप जानते हैं उनकी कमाई कितनी है?
इतनी है अब्दु रोजिक की कमाई
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय अब्दु रोजिक अपने इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब चैनल से 2 करोड़ रुपये कमाते हैं. अब्दु रोजिक अपनी क्यूटनेस की वजह से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. गौहर खान ने ट्वीट किया कि, ‘क्या हम अब्दु रोजिक को बीबी16 की ट्रॉफी दे सकते हैं? प्लीज.” देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्वीट किया, “बीबी हाउस में अब तक की सबसे क्यूट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक हैं.” अगर आप बिग बॉस सीजन 16 को फॉलो करते हैं, तो आप गौहर और देवोलीना को अच्छे से जानते हैं.
बिग बॉस 16 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट
अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. उन्हें सीजन 16 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पेश किया गया था. उन्होंने इस शो में एंट्री करने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी. अब्दु रोजिक की इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बहुत बड़ी फॉलोइंग है. रिपोर्ट के अनुसार, वो वह एक मुक्केबाज भी है. अब्दु अपने रैप गाने ओही दिल ज़ोर से मशहूर हुए. इसके अलावा वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे.
Also Read: श्वेता तिवारी की सादगी पर फैंस हुए फिदा, व्हाइट चिकन करी कुर्ती में कमाल दिखीं एक्ट्रेस, PHOTOS
तजाकिस्तान के रहनेवाले हैं अब्दू रोजिक
गौरतलब है कि, अब्दू रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर कहे जाते हैं. वो तजाकिस्तान के रहनेवाले हैं और वहां एक फेमस सिंगर और रैपर हैं. उनका एक Youtube चैनल है जिसका नाम Avlod Media है जिसके 580k से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. हसबुल्ला से लड़ते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई.