23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट टीना दत्ता ने क्यों बनाई थी सक्सेस पार्टी से दूरी, अब सामने आई वायरल खबरों की सच्चाई

सक्सेस पार्टी से टीना दत्ता की गैरमौजूदगी को लेकर ऐसा दावा किया गया कि उन्होंने शालीन के साथ अपने रिश्ते के कारण दूर रहने का फैसला किया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह सब कुछ झेलने के बाद शालिन भनोट से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहेंगी.

एक्ट्रेस टीना दत्ता ने कलर्स टीवी के डेलीसोप उतरन से खासा लोकप्रियता हासिल की थी. यह शो 2008 से 2015 तक ऑनएयर हुआ था. हाल ही में वह बिग बॉस 16 के घर में अपने कार्यकाल के दौरान और बाद भी खूब सुर्खियां बटोरीं. उनकी पर्सनैलिटी ने कुछ प्रशंसकों को प्रभावित किया, तो वह शालिन भनोट के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी सवालों के घेरे में थीं. अभिनेत्री कई विवादों का हिस्सा बनीं. शो समाप्त होने के बाद टीना शो की सक्सेस पार्टी से गायब रहीं. इसे लेकर भी कई तरह की खबरें आईं.

क्या शालीन है इसकी वजह?

सक्सेस पार्टी से उनकी गैरमौजूदगी को लेकर ऐसा दावा किया गया कि उन्होंने शालीन के साथ अपने रिश्ते के कारण दूर रहने का फैसला किया. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह सब कुछ झेलने के बाद शालिन भनोट से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिलना चाहेंगी. हालांकि हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी वजह बताई है.

टीना दत्ता ने दिया जवाब

हाल ही में टीना दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों के लिए प्रश्नोत्तर सेशन रखा. एक यूजर ने पूछा, “टीना जी, आप किसी सक्सेस पार्टी में क्यों नहीं गई?” इस पर टीना ने जवाब दिया, “क्योंकि मैं दिल्ली में शूट कर रही थी.” उनके इस बयान ने साफ कर दिया है कि इस दौरान वो शूट के लिए बाहर थीं.

उतरन से मिली थी खासा पहचान

बता दें कि, टीना दत्ता को बंगाली और हिंदी उद्योगों में कई सफल टीवी शो में देखा गया है. उतरन के साथ बड़ा ब्रेक पाने से पहले अभिनेत्री ने कुछ फिल्मों में भी काम किया. उन्होंने स्टंट-आधारित रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 7 में भी हिस्सा लिया और बाहर होने वाली पहली महिला प्रतियोगियों में से एक थीं.

Also Read: सपना गिल के वकील ने पृथ्वी शॉ पर लगाये गंभीर आरोप, बताया 15 फरवरी को पार्टी में क्या हुआ था…
टीना दत्ता के आनेवाले प्रोजेक्ट्स

टीना जल्द ही सोनी टीवी के नए शो मेरे अपने में जय भानुशाली के साथ दिखाई देंगी. यह साल अभिनेत्री के लिए दिलचस्प लग रहा है क्योंकि वह जल्द ही एक बड़े बजट की तेलुगू फिल्म के साथ दक्षिण में अपनी शुरुआत कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें