13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: सुम्बुल की एक गलती के कारण ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से हुआ एलिमिनेट, देखें VIDEO

बिग बॉस 16 वीकेंड का वार में, होस्ट करण जौहर ने इस हफ्ते सलमान खान की जगह ली. मेकर्स की ओर से कई प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें होस्ट अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि आखिरी में वह उस कंटेस्टेंट का नाम भी बताते हैं, जो इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो रहा है.

बिग बॉस 16 अब फिनाले वीक की ओर आगे बढ़ रहा है. इस हफ्ते वीकेंड का वार को करण जौहर होस्ट करते दिखाई देंगे. शो के कई प्रोमो सामने आये है, जिसमें करण को अर्चना गौतम और शिव ठाकरे की क्लास लगाते देखा जा सकता है. हालांकि नेटिजन्स यह जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि इस हफ्ते कौन एलिमिनेट होगा. सभी की निगाहें प्रोमो पर हैं. अब बिग बॉस 16 के मेकर्स ने प्रोमो जारी कर दिया है. जिसमें निर्माता प्रतियोगियों से फनी टास्क करवाते हैं और सभी को सेफ खेलने के लिए फटकार भी लगाते हैं. टॉर्चर टास्क के बाद, अर्चना गौतम को उनके कार्यों के लिए फटकार लगाई जाती है. टास्क खेलने और जीतने के बावजूद अर्चना को निमृत कौर अहलूवालिया और एमसी स्टेन पर खाना बर्बाद करने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है.

करण जौहर ने अर्चना को लगाई फटकार

बाद में करण जौहर ने एलिमिनेशन की बात की. वायरल वीडियो में करण को शिव से बात करते हुए और यह पूछते हुए देखा जा सकता है कि क्या वह नंबर गेम के कारण सुम्बुल तौकीर खान से नहीं भिड़ रहे हैं. यहां तक​कि वह पूरी मंडली और शिव पर सवाल उठाते हैं, वह कहते हैं कि मंडली टूटने का जिम्मा किसपर आता है. जिसके बाद शिव सुम्बुल का नाम लेते हैं. खैर, शिव, एमसी स्टेन और सुंबुल को इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है, क्योंकि वे टास्क नहीं जीत सकें. दूसरी ओर, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी सहित टीम बी ने न केवल टास्क जीता बल्कि इसमें बेहतरीन प्रदर्शन भी किया.

https://twitter.com/bb16_lf_updates/status/1621207805566005248
ये कंटेस्टेंट होगा एलिमिनेट

प्रोमो वीडियो में करण जौहर शिव से पूछते हैं कि ‘आप नाप तोल के खेलते हो, नॉमिनेशन से पहले सेफ और रिस्क फ्री प्ले कर रहे हैं. किसकी वजह से मंडली आज टूटेगी?’ शिव चीजों को सही ठहराने के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करते हैं और बाद में सुम्बुल का नाम लेते हैं. जिसके बाद, करण शिव से कहते है, ‘आपको सबसे कम वोट मिले हैं’. ये सुनने के बाद शिव इमोशनल हो जाते हैं और रोते हुए घर के मुख्य द्धार पर खड़े होते हैं. फैंस के लिए ये खबर काफी शॉकिंग है, सभी एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को होगा.

Also Read: Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट प्रियंका चौधरी की खुली किस्मत, शाहरुख खान संग फिल्म डंकी से बॉलीवुड में करेंगी डेब्यू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें