सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 की प्रमोशन की धमाकेदार शुरुआत कर दी है. वो बिग बॉस 16 के फिनाले एपिसोड में पहुंचे और उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान संग जमकर मस्ती की. उन्होंने शो में ‘मैं निकला गड्डी लेके’ गाने पर एंट्री की. सनी देओल और अमीषा गदर 2 में तारा सिंह और सकीना का किरदार दोबारा निभाते दिखेंगे.
इस मौके पर सनी देओल ने कहा कि, ‘गदर की कहानी सबसे शानदार लव स्टोरी थी क्योंकि किसी ने नहीं सोचा था कि एक ट्रक ड्राईवर को प्रिसेंस मिल जायेगी.’ इस दौरान अब्दू रोजिक तारा सिंह बनकर शो में पहुंचे और उन्होंने उड़ जा काले कावां पर परफॉर्म किया. उन्होंने सनी देओल और अमीषा पटेल को ताजमहल का एक गिफ्ट भी दिया.
सनी देओल ने घरवालों को पंप उखाड़ने का टास्क दिया और इस दौरान जिसके पंप पर सेफ नहीं लिखा होगा वो बाहर हो जायेगा. वहीं फिनाले से कुछ देर पहले अर्चना गौतम बाहर हो गई. सनी देओल ने सभी दर्शकों से रिक्वेस्ट की, वो सभी उनकी गदर 2 देखने सिनेमाघरों में जरूर आयें.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज पर है. गदर 2 की शूटिंग लोकेशंस की बात करें तो फिल्म की शूटिंग 3 राज्यों उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में की गई है. फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में 2 लोकेशंस पर की गई है. फिल्म के कुछ सीन मध्य प्रदेश के मांडू शहर के पास आर्मी कैंप में शूट किए गए हैं. फिल्म में सनी देओल कथित तौर पर सेना से भिड़ेंगे.
Also Read: जब सनी देओल को इस एक्ट्रेस ने जड़ दिया था थप्पड़! गदर फेम तारा सिंह के उड़ गए थे होश, वजह जान चौंक जाएंगे आप
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ का ला मार्टिनियर कॉलेज वो जगह है जहां फिल्म का क्लाईमैक्स फिल्माया गया है. इस कॉलेज को पाकिस्तान सेना के हेडक्वार्टर के रूप में दिखाया गया है. सेट को पूरा लाहौर जैसा फील देने की कोशिश की गई है. इसके अलावा फिल्म के कुछ हिस्सों को लखनऊ के पास पालमपुर के एक गांव में फिल्माया गया है. सेना की जीपों को भी खाकी रंग में रंग दिया गया है. गदर 2 इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है.