13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: शालीन भनोट की गर्दन पकड़ने पर गौहर खान का फूटा गुस्सा, कहा- क्या अब वो खुद को बाहर कर देंगे

गौहर खान ने शिव ठाकरे को लेकर एक ट्वीट किया, जिसमें पूछा कि क्या वह शालीन भनोट की गर्दन पकड़ने के लिए 'खुद को घर से बेघर कर लेंगे, जैसे कि उन्होंने अर्चना गौतम को उनका गला घोंटने के लिए कर दिया था.

बिग बॉस 16 में इन-दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां बीते दिनों घर में जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. हुई यूं कि टीना के पैर में अचानक चोट गई, जिसके बाद शालीन और एमसी स्टेन उन्हें देखने आए, यहां किसी बात पर दोनों में लड़ाई हो गई. देखने ही देखते दोनों एक दूसरे को गाली देने लगे, जिसके बाद एमसी अपना आपा खो बैठते है और वह मारने चले जाते है. शिव भी उनके पीछे आता है और शालीन की गर्दन पकड़ लेता है. अब इस मामले में शिव पर गौहर खान का गुस्सा फूटा है.

दर्शकों ने लगाई शिव की क्लास

बिग बॉस 16 के कई दर्शकों ने कमेंट में कहा कि कैसे शिव ठाकरे ने लेटेस्ट एपिसोड में शालीन भनोट पर हाथ उठाया है. कई लोगों ने पूछा है कि क्या होस्ट सलमान खान आने वाले शुक्रवार का वार एपिसोड में शिव को भी बाहर कर देंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले अर्चना गौतम को शिव की गर्दन पकड़कर उनका गला दबाने की कोशिश करने पर बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था.


शिव पर गौहर खान का फूटा गुस्सा

शिव को लेकर गौहर खान ने ट्वीट किया, “शिव ने सचमुच शालीन के चेहरे को पकड़ लिया और उसे उसकी गर्दन के पास पीछे धकेल दिया…तो क्या शिव को खुद को घर से बेघर नहीं कर देना चाहिए? धमकाना! शालीन ने कुछ भी गलत नहीं किया, उसे एमसी स्टेन ने बेवजह गाली दी…उनकी भाषा इतनी खराब है…बीमार है कि पूरा ग्रूप दबंगों से भरा है! इसके बाद, कई दर्शकों ने ट्विटर पर यह भी पूछा कि क्या शिव को उनके कार्यों के लिए दंडित किया जाएगा, जैसे अर्चना को उनके लिए किया गया था.

Also Read: Bigg Boss 16: इस वजह से एमसी स्टैन-शालीन के बीच हाथापाई, सलमान ने सुंबुल को फिर से लताड़ा, कहा-चली जाओ घर

फैंस कर रहे कमेंट

एक दर्शक ने ट्वीट किया, ‘बिग बॉस कल के एपिसोड पर पक्षपात मत कीजिए…शिव ने हाथ उठाया है, शालिन पे तो उम्मीद है, आप अपने टीम मेंबर शिव को भी सजा दोगे, पक्षपाती मत बनो…जैसे आपने अर्चना को सजा दिया था, वैसे ही शिव का बनता है…अब और पक्षपात की उम्मीद नहीं है.’ एक अन्य ने लिखा, ‘बिग बॉस टीम या एंडामोल टीम आज के एपिसोड में शालीन के साथ बहुत गलत हुआ है या बिग बॉस ने कोई फैसला भी नहीं लिया है, शालीन को शिव ने या एमसी स्टेन ने मारा है, तभी बिग बॉस को नहीं दिखेगा या अर्चना ने शिव को मारा तो पूरे घर ने अर्चना को निकला यह क्या खेल है?”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें