12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 16: अर्चना गौतम-गोरी नागोरी के बीच हुआ जमकर झगड़ा, मुंह पर फेंका पानी, Gori ने ऐसे किया रिएक्ट

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 का नया धमाकेदार प्रोमो सामने आया है. इसमें अर्चना गौतम और गोरी नागोरी के बीच जमकर लड़ाई होते दिख रही है. दोनों किसी बात पर उलझ जाते है और फिर दोनों में तू-तू, मैं-मैं होने लगता है. वीडियो वायरल हो रहा है.

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में हंगामा शुरू हो गया है. दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने शो में मिल रहा है. किसी की दोस्ती गहरी हो रही है तो किसी के बीच प्यार पनप रहा है. इस बीच शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जो काफी धमाकेदार है. इसमें कंटेस्टेंट गोरी नागोरी और अर्चना गौतम के बीच लड़ाई होते दिख रही है. दोनों एक-दूसरे पर चिल्लाते नजर आए.

Bigg Boss 16: अर्चना गौतम और गोरी नागोरी के बीच लड़ाई

अर्चना गौतम और गोरी नागोरी की भयंकर लड़ाई होती है. प्रोमो में आप देखेंग कि अर्चना किचन में कुकिंग करती होती है और गोरी सफाई कर रही होती है. फिर दोनों में लड़ाई होती है कि गोरी कहती है कि अर्चना ने एवोकाडो फेंके है. अर्चना इस बात से इनकार करती है और कहती है उसने नहीं फेंके. जसके बाद दोनों के बीच लड़ाई होने लगती है. अर्चना गोरी की तरफ अंगुली दिखाते हुए कहती है, भौंक क्यू रही है? गोरी जवाब देता है, भौंकूंगी.

https://twitter.com/qualiteatweetz/status/1582067094090227712
बिग बॉस 16: प्रियंका को लगी चोट

अर्चना और ‘हरियाणा की शकीरा’ फेम गोरी की लड़ाई के बीच में प्रियंका चाहर चौधरी आ जाती है. प्रियंका, गोरी से कहती है अगर उसने देखा है तो ही उसका नाम लगा. उसके बाद अर्चना, गोरी पर पानी फेंक देती है और गोरी भी उसपर पानी फेंक देती है. दोनों की लड़ाई में प्रियंका को चोट लग जाती है. इसके लिए वो गोरी को ब्लेम करती है और उससे कहती है, मेरे से पंगा मत ले. अब देखना होगा आगे क्या होता है.

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन भनोट पर बुरी तरह भड़के सलमान खान, गुस्से में बोले- मुझे शर्ट उतारने पर मजबूर मत करो
बिग बॉस 16: सुंबुल तौकीर का इस वजह से सबने लिया नाम

वहीं, प्रोमो वीडियो में बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट से पूछत है कि दो लोगों का नाम बताए जिन्होंने अपना शो में कम योगदान दिया है. इसपर सबसे ज्यादा सब सुंबुल तौकीर खान का नाम लेते है. वहीं, इस हफ्ते प्रियंका चाहर को टास्क में हराकर शिव कैप्टन बन गए है. जबकि पहले ऐलिमेनशन में श्रीजिता डे बाहर हो गई है. वो इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट बनी जो बिग बॉस के घर से बाहर गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें