19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: प्राइज मनी टास्क रद्द, इस वजह से कंटेस्टेंट पर भड़के बिग बॉस, शालीन-प्रियंका से हुई गलती!

50 लाख रुपए की प्राइस मनी को बचाने के लिए नया टास्क दिया गया. कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया गया और विजेता टीम को 50 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. टीमों को बजर दिया गया था. जो सबसे लंबे समय तक बजर को थामने में सक्षम होगा वह 50 लाख रुपये जीतेगा.

बिग बॉस 16 के बीते एपिसोड में प्राइस मनी को दोबारा पाने के लिए घरवालों को एक नया टास्क दिया गया. शुक्रवार को घर युद्ध के मैदान में बदल गया जब कंटेस्टेंट एकदूसरे पर हावी हो गये. बिग बॉस को टास्क रद्द करना पड़ा क्योंकि प्रतियोगियों ने एक दूसरे पर मग और बाल्टी फेंकी. टास्क के दौरान निमृत कौर और एमसी स्टेन को मारने के लिए शालीन भनोट और प्रियंका चाहर को बिग बॉस ने फटकार लगाई. शालीन, प्रियंका और अर्चना को समय से 15 मिनट पहले टास्क बंद करने का आदेश दिया.

  • 50 लाख रुपए की प्राइस मनी को बचाने के लिए नया टास्क दिया गया. कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांट दिया गया और विजेता टीम को 50 लाख रुपए की इनामी राशि दी जाएगी. टीमों को बजर दिया गया था. जो सबसे लंबे समय तक बजर को थामने में सक्षम होगा वह 50 लाख रुपये जीतेगा.

  • लेकिन इस टास्क के दौरान कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गये. उन्होंने एक-दूसरे पर पानी और शैंपू के छींटे मारे. अर्चना, प्रियंका और शालिन एक टीम में थे, जबकि शिव ठाकरे, एमसी स्टेन और निमृत कौर अहलूवालिया उनके खिलाफ गए थे.

  • टास्क में अर्चना, प्रियंका और शालीन ने तीनों कंटेस्टेंट के चेहरे पर पानी के छींटे मारे. इतना ही नहीं अर्चना ने हल्दी पाउडर के पैकेट निकाले और उन पर फेंक दिए. उन्होंने डिटर्जेंट वाले पानी के छींटे भी मारे. बिग बॉस ने अर्चना को फटकार लगाते हुए कहा कि वह सीधे किसी के चेहरे पर डिटर्जेंट का पानी न फेंके क्योंकि यह खतरनाक हो सकता है.

  • बाद में निमृत के खांसने लगती हैं और रोते हुए कहती हैं कि उसका चेहरा जल रहा है. बिग बॉस की चेतावनी के बाद भी शालीन बाल्टी से उनके चेहरे पर पानी डालने लगते हैं. इस दौरान बाल्टी के हैंडल से निमृत के चेहरे पर लग जाता है.

  • बिग बॉस ने पूछा, ‘प्रतियोगियों को बाल्टी और मग क्यों मार रहे हैं? मैं इस टास्क को यहीं छोड़ने का आदेश देता हूं. दोनों टीमें टाई हो गई हैं. प्राइम मनी वैसी ही रहेगी. बिग बॉस ने इसे दोनों टीमों के बीच ड्रॉ घोषित किया और अनाउंसमेंट कि पुरस्कार राशि वही रहेगी.

Also Read: कपिल शर्मा और गुरु रंधावा संग ‘अलोन’ में नजर आयेंगी योगिता बिहानी, बोलीं- हमारे बीच एक कनेक्शन है…
घर में मौजूद हैं इतने कंटेस्टेंट

बता दें कि बिग बॉस 16 को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर 1 अक्टूबर 2022 को हुआ. रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले फरवरी 2023 में होने की संभावना है, क्योंकि इसे एक्सटेंशन मिल गया है. इस समय घर में शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चौधरी, सुम्बुल तौकीर खान, अर्चना गौतम और शिव ठाकरे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें